छात्र केबिनेट का गठन एवम शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
छात्र केबिनेट का गठन एवम शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
स्थानिय सेंट पैट्रिक स्कूल में छात्र कैबिनेट का गठन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस.आई. रामेश्वर वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी स्कूल प्रबंधन से शुभम जैन ने बताया कि छात्र कैबिनेट में प्रधानमंत्री कुमकुम ठाकुर उप प्रधानमंत्री अनिकेत पटेल शिक्षा मंत्री माही डौर और उप शिक्षा मंत्री अक्षत जेठवानी स्वास्थ्य मंत्री भूमि वैष्णव एवं उप स्वास्थ्य मंत्री देव जेठानी सांस्कृतिक मंत्री सौम्या ग्रेसी कुजूर उप सांस्कृतिक मंत्री सार्वी पटेल खेल मंत्री राज रघुवंशी उप खेल मंत्री युवराज मेहर अनुशासन मंत्री आयुषी रघुवंशी उप अनुशासन मंत्री करण सरकार पर्यावरण मंत्री अर्पिता गुप्ता उपपर्यावरण मंत्री हंसिका रघुवंशी रेड हाउस कैप्टन नंदिनी रघुवंशी उपरेड हाउस कैप्टन अपूर्व शुक्ला ग्रीनहाउस कैप्टन रेचल सिंह उपग्रीन हाउस कैप्टन आर्यव्रत सिंह तोमर ब्लू हाउस कैप्टन मुस्कान गोस्वामी उपब्लू हाउस कैप्टन राज नैनानी येलो हाउस कैप्टन निशि सराठे उपयेलो हाउस कैप्टन शिवांजय पटेल बने समस्त नवगठित कैबिनेट सदस्यों को प्राचार्य फा. दिलीप कुमार मिंज द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एस. आई. रामेश्वर वर्मा द्वारा सभी सदस्यों को विद्यालय हित में कार्य करने एवं आगामी भविष्य में कुशल नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम में नवगठित कैबिनेट सदस्यों के माता-पिता समस्त स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे ।