गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस ने ली समिति प्रमुखों की बैठक।
सोहागपुर।
गणेश विसर्जन को लेकर एसडीओपी संजू चौहान एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने गणेश उत्सव समितियों के प्रमुखों एवं सदस्यों की बैठक ली। पुलिस अधिकारियों ने समिति सदस्यों से चर्चा करते हुए गणेश विसर्जन को लेकर सावधानी बरतने की बात कही है। अधिकारियों ने बैठक में सम्मिलित लोगों को बताया कि जब आप गणेश विसर्जन के लिए जाएं तो बच्चों को साथ ना ले जाएं। पुलिस ने समितियों को विसर्जन के लिए जाते समय अश्लील गाने ना बजाने के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन की सूचना सूचना थाने में अवश्य दें जिससे पुलिस बल इत्यादि की व्यवस्था हमारे द्वारा की जा सके। पुलिस के द्वारा विभिन्न गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय एवं स्थानों की जानकारी समिति सदस्यों से जुटाए गई है। समिति के सदस्यों ने स्थानीय पलकमती नदी सहित मां नर्मदा के रेवा बनखेड़ी एवं सांगाखेड़ा घाट पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की बात पुलिस को बताई है।