कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने सोहागपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
सोहागपुर । कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा का गत दिवस देर शाम सोहागपुर आगमन हुआ । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पांडे पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल सहित नगर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया ।
अपने उद्बोधन में संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा ने सभी हदें पार कर दी हैं वर्तमान का चुनाव अब कांग्रेस नहीं बल्कि आम जनता लड़ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार देश में अराजकता का माहौल बना दिया है और संवैधानिक संस्थाओं को पंगु कर दिया है उससे अब देश का कोई नागरिक अपरिचित नहीं है
आने वाले दिनों में आम जनता बड़ा उलट फेर करने जा रही है इंडिया गठबंधन को भारी सफलता मिलेगी कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं को गांव-गांव हकीकत को पहुंचना होगा इसके लिए सभी वरिष्ठ नेता गांव गांव जाएं और चर्चाओं के माध्यम से हकीकत लोगों के सामने रखें ।
इस अवसर पर अन्य स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान किया
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मालवीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मी नारायण सोनी कांग्रेस नेता हरगोविंद पुरबिया नीरज चौधरी सेवा दल के आजाद पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आलोक जायसवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौधरी एवं शोभापुर सेमरी के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे ।