एसडीएम रावत सिंचाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे नहरों पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सोहागपुर । रबी सीजन की फसलों को पर्याप्त पानी मिल सके और क्षेत्र के किसानों को पानी की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए एसडीएम बृजेंद्र रावत ने विगत दिवस क्षेत्र की नेहरों और सिंचाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश इस मौके पर उपस्थित सिंचाई अधिकारियों को दिए ।
नेहरो के निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री शैलेंद्र पिपरे एवं स्टाफ एसडीएम के साथ था ।
एसडीएम बृजेंद्र रावत ने बताया कि फसलों का रबी सीजन चल रहा है क्षात्र के किसानों ने गेहूं चना सहित अन्य फसाने लगाई है किसान पानी की समस्या को लेकर परेशान ना हो इसके लिए राजस्व अधिकारियों के साथ उन्होंने क्षेत्र की नहरों एवं सिंचाई व्यवस्था का जायज लिया और जल संसाधन विभाग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए ।