|

आर सी सी भोपाल बनी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता

महिला वर्ग में टिमरनी बनी विजेता, कार्पोरेशन जबलपुर बनी उप विजेता

भारी आतिशबाजी के बीच हुआ कबड्डी का ग्रैंड फिनाले

सोहागपुर।

भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में विधायक ट्राफी राज्य स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता का खिताब आरसीसी भोपाल की टीम ने अपने नाम कर लिया। बुधवार को देर रात खेले गए मुकाबले में आर सी सी भोपाल में रीवा की टीम को शिकस्त दी और विजेता बनी। रीवा को राज्य स्तरीय कबड्डी का उप विजेता घोषित किया गया।विजेता टीम भोपाल को प्रथम पुरस्कार 41 हजार रुपए नगद विजेता ट्राफी एवं उप विजेता टीम रीवा को द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए तथा ट्राफी प्रदान की गई। बुधवार हाई स्कूल मैदान पर दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में विधायक ट्राफी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के मुकाबले के रोमांच का दर्शकों और खेल प्रेमियों ने देर रात तक लुफ्त उठाया। इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए मुख्यातिथि विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, नप अध्यक्ष लता यशवंत पटेल,उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, एसडीएम अनिल कुमार जैन, प्रभारी तहसीलदार अंजू राजपूत, सीएमओ जी एस राजपूत रात 2 बजे तक स्टेडियम में मौजूद रहे। इस दौरान विधायक विजयपाल सिंह ने कहा खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। मैदान पर भारी आतिशबाजी एवं राष्ट्रगान के बाद फाइनल मुकाबला खेला गया।इस दौरान कमेंट्री की कमान जुल्फिकार एवं विकास कुमार ने संभाली और पूरे आयोजन के दौरान दर्शकों को अपनी आवाज के जादू से बांधे रखा। समापन समारोह के मंच से कबड्डी के खिलाड़ियों के साथ ही मीडिया कर्मियों, आयोजन के सक्रिय कार्यक्रताओ को सम्मानित किया गया।

महिला वर्ग में टिमरनी बनी विजेता, कार्पोरेशन जबलपुर बनी उप विजेता#

विगत 22 मार्च से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। महिला वर्ग में जिला स्तरीय विजेता का खिताब टिमरनी को मिला और कार्पोरेशन जबलपुर की टीम उप विजेता बनी। वही पुरुष वर्ग में जिला स्तरीय पुरुष विजेता ढाबा कला और उपविजेता सेमरी खुर्द को घोषित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज ने बताया इस पूरी प्रतियोगिता को सफल बनाने में हमीर सिंह चंदेल, यशवंत पटेल अश्विनी सरोज, विजय छाबड़िया, अंकुश जायसवाल, रविशंकर उइके,दिलीप परदेशी, एकम सिंह राजपूत, सौरव तिवारी, अंकित कुबरे, नीरज यादव ,अभिनव पालीवाल के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता एवं खेलप्रेमी जनता को क्रेडिट जाता है। पूरी प्रतियोगिता में नर्मदापुरम,जबलपुर से आए हुए अनुभवी निर्णायकों ने रैफरशिप की।

साझा करें

Similar Posts