आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग
पर्यटन के जरिए आदिवासी महिलाओं में आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए
हॉस्पिटैलिटी प्रशिक्षण दिया गया ।
*******
सोहागपुर । मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा सचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के द्वारा मढई पर्यटन स्थल में 15 महिलाओ को 15 दिन का सर्विस का प्रशिक्षण हॉस्पिटैलिटी इनोवेशन भोपाल के के माध्यम से दिया जा रहा है
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन ड्रीम व्यु होटल मढ़ई में बागरा बफर के रेजर विजय कुमार वारस्कर एव एल, एस पटेल के द्वारा सरस्वती जी का पूजन एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इस प्रशिक्षण में इंडियन ग्रामीण सर्विसेज से मढई संकुल प्रमुख अर्चना दास ने बताया के मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 50 पर्यटन स्थल पर विभिन्न प्रकार की कौशल वर्धन प्रशिक्षण महिलाओं को दिला कर पर्यटन स्थल में रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ पर्यटन स्थल को महिला पर्यटक के लिए अनुकूल बनाने का पहल की जा रही है जिसके माध्यम से मढ़ई एव आसपास के ग्रामों की महिलाओ को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा इसके चलते महिलाओ में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय वारस्कर बताया कि इस प्रशिक्षण को लेकर महिलाऐ किसी भी होटल में 8 से 10 हजार रुपए कमा सकती है इससे ग्रामीण आदिवासी महिलाओं में आत्म सम्मान भी बढ़ेगा और आर्थिक समृद्धि भी आएगी
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक मोहम्मद अलहम्द खान इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संतोष कुमरे ,लक्ष्मी नारायण वन रक्षक, नरेंद्र परते वन रक्षक, दीपक कुमार धनगर वन रक्षक एव होटल के मैनेजर नितेश कुमार चतुर्वेदी , स्थानीय ग्राम से निकिता, ममता , किरण आदि उपस्थित रहे।