|

आज सम्मानित होंगे कर्मवीर सम्मान से विधायक विजय पाल सिंह राजपूत


शल्य चिकित्सक डॉक्टर अतुल सेठा होगे विशेष अतिथि
                         

सोहागपुर । नगर की नवोदित पलक मति साहित्य परिषद द्वारा आज मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक विजयपाल सिंह राजपूत को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित जाएगा
इनके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण के सिलसिले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की दो महिला गाइड और दो महिला ड्राइवरों को भी  सम्मानित किया जाएगा
इनमें दो नेचरलिस्ट और एक महिला पटवारी भी शामिल है ।

यह जानकारी पलकमति साहित्य परिषद के नव मनोनीत अध्यक्ष अमित बिल्लोरे ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर काव्य संध्या का आयोजन भी किया गया है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह राजपूत होंगे तथा अध्यक्षता पंडित मनमोहन मुद्गल करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में भाऊ साहब भुस्कूटे स्मृति लोक न्यास गोविंद नगर बनखेड़ी के अध्यक्ष डॉ अतुल सेठा को आमंत्रित किया गया है ।

इनके अलावा कार्यक्रम में साहित्यकार राजेंद्र सहरिया जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल नगर परिषद अध्यक्ष नेता यशवंत पटेल भी उपस्थित रहेंगे ।

राजेंद्र वार्ड के सोनी परिवार में शिव पुराण का आयोजन

बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्री हरि शरणम के श्री मुख से
                  शिव पुराण सुनने श्रद्धालु
सोहागपुर । नगर में शिव पुराण का आयोजन पिपरिया के प्रख्यात कथावाचक पंडित सीताराम पांडे
श्री हरि शरणम के श्री मुख से नगर के प्रतिष्ठित सोनी परिवार द्वारा करवाया जा रहा है
राजेंद्र वार्ड निवासी श्री लक्ष्मी नारायण सोनी तथा मनोज सोनी परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले  2 दिनों से श्री शिव पुराण का श्रवण करने श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं ।
6 नवंबर को हवन पूजन भंडारे आदि का आयोजन किया गया है ।
स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पर जलाए दीप , भारत माता की आरती का किया गायन।
सोहागपुर।
मध्य प्रदेश राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर नवांकुर संस्था कड़ा माणिकपुरी जिझौतिया ब्राह्मण समाज कल्याण समिति
एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नगर समिति के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता की आरती का आयोजन रामप्रसाद वार्ड स्थित कृषि विभाग कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक पर देर शाम किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों द्वारा शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर प्रबुद्ध दुबे एवं प्रांजुल दीवान के नेतृत्व में ढोलक झांज एवं मंजीरा पर भारत माता की आरती का गायन किया गया। एसडीएम अखिल राठौर ने लोह पुरुष एवं भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि आज हम देश की रियासतों को एक करने वाले महापुरुष का जन्म राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं निश्चित रूप से रियासतों का संविलियन सरदार पटेल नहीं कराया था। लोह पुरुष तत्कालीन समय के सर्वमान्य नेता थे। जिस प्रकार सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए ईमानदारी से प्रयास किए थे वैसे ही आज के युवाओं को आगे आकर देश की एकता एवं अखंडता को को कायम करना चाहिए। इस दौरान नवांकुर संस्था की ओर से डॉक्टर संजीव शुक्ला के द्वारा मौजूद लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में एसडीएम अखिल राठौर , वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पीडी जाटव , संस्था प्रमुख इंद्र कुमार दीवान , शिवकुमार दीवान , राजेश शुक्ला , जीवन दुबे , संजीव दुबे , चंद्र मोहन दुबे , जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक किशोर कड़ोले , नगर समिति प्रमुख व पार्षद आशीष विश्वकर्मा , नीलेश खंडेलवाल , अनिल साहू , सतीश चौरसिया , सिद्धेश्वर परसाई , शहाना परवीन मेंटर्स गजेंद्र ठाकुर , भूपेंद्र ठाकुर , संजय रघुवंशी , संतोष योगी , प्रताप , नीरज , ऋषभ गढ़वाल , वेदांत सोनी , अरुण ठाकुर , शुभम नीलेश , शक्ति , गुट्टू , किशन , अंशुल , जितेंद्र साहू , मनोजीत हलदार , राजकुमार ठाकुर , सुरजीत सिंह ज्ञानी , सेवक राम कसेरा , कौस्तुभ दुबे , यश शुक्ला , विवान दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे
विश्व शांति महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा
सोहागपुर
सकल जैन समाज के तत्वाधान में नगर में सिद्ध चक्र महामंडल आराधना विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ता मूलचंद जैन ने बताया कि सोमवार 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक विश्व शांति के लिए महायज्ञ कराया जा रहा है। जिसमें जैन समाज के विधान से यज्ञ संपन्न होगा । सोमवार को नगर में यज्ञ के प्रारंभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली जिसमें सकल जैन समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। धार्मिक नीति अनुसार पीले वस्त्र धारण कर यज्ञ हेतु पंडितों को बुलाया गया है।
साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *