आज मढ़ई का भ्रमण करेंगे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ
*******
सोहागपुर । मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ आज यहां की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली मढ़ई के नयनभिराम नजरों और वन्य प्राणी जीवन से रूबरू होंगे ।
मुख्य न्यायाधीश महोदय यहां पर दो दिवसीय निजी दौरे पर परिवार सहित आ रहे हैं आज दिन में वन विहार करने के बाद रात्रि विश्रमिक निजी रिसोर्ट में करेंगे उत्तर पक्ष 22 अक्टूबर को भी यहां से पचमढ़ी रवाना होंगे ।
और देखनी है कि इन दिनों यहां पर बाघ आदि दुर्लभ वन्य प्राणी आमतौर पर पर्यटकों को सामान्य तौर पर नजर आ रहे है । मढ़ई के एसडीओ अंकित जामोद ने एक सवाल के जवाब में बताया यहां पर सामान्यतः पूरी व्यवस्था मुकम्मल है न्यायाधीश महोदय के आगमन पर प्रबंधन की वरिष्ठ अधिकारी भी यहां पर उपस्थित रहेंगे ।