आज पचामा में स्वर्गीय अनुज नीखरा स्मृति स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और विधानसभा स्तरीय सम्मेलन दिग्विजय सिंह होंगे शामिल
*******
सोहागपुर। होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद कांग्रेस सेवा दल के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश रामेश्वर नीखरा के जेष्ठ पुत्र अनुज नीखरा कि तेरहवीं पुण्यतिथि पर आज 10 जून शनिवार को उदयपुरा के पचामा में आयोजित स्मृति समारोह मैं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है
जिसमे सोहागपुर बाबई सेमरी शोभापुर क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे
आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा रहेंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जबलपुर के मदन तिवारी करेंगे
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक चतुर नारायण रघुवंशी ने बताया कि
आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल कांग्रेस के रायसेन जिला प्रभारी कैलाश परमार और पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह 9:00 बजे श्री सुंदरकांड के गायन होगी ।
उल्लेखनीय है कि श्री रामेश्वर नीखरा के जेष्ठ पुत्र अनुज नीखरा का 13 वर्ष पूर्व पचामा के पास एक दुर्घटना में अवसान हो गया था
उन्होंने क्षेत्र के कृषि विकास और उत्थान के लिए विशेष योगदान दिया है समाजसेवी वृत्ति और प्रवृत्ति के धनी
अनुज के प्रयासों से निर्मित जल संरचनाओं के माध्यम से यहां बृहद क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था स्थापित हुई है जिसका लाभ स्थानीय किसानों को मिला है इसलिए भी उन्हें आज उन्हें बड़े सम्मान के साथ याद किया जाता है