“आज अद्भुत खगोलीय घटना” लीप ईयर के कारण इस बार मार्च इक्विनोक्स एक दिन पहले
मार्च इक्वीनॉक्स की खगोलीय घटना आज (20 मार्च) को दिन-रात नहीं होते हैं एक बराबर
लीपईयर के कारण इस बार मार्च इक्वीनॉक्स एक दिन पहले
आज सूर्य ठीक भूमध्यरेखा के लम्बवत रहकर उदित
होगा ठीक पूर्व दिशा में
*******
सोहागपुर । आज (बुधवार 20 मार्च) सुबह 8 बजकर 36 मिनिट पर सूर्य आकाशीय भूमध्यरेखा पर पहुचकर उसे पार करेगा ।
मार्च इक्वीनॉक्स की यह खगोलीय घटना इस साल 20 मार्च को होने जा रही है ।इसके बारे में जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि मार्च इक्वीनॉक्स की घटना 19 , 20 या 21मार्च को होती है ।
इक्वीनॉक्स में पृथ्वी का अक्ष , सूर्य की किरणों के ठीक लम्बवत होता है इस कारण पृथ्वी के प्रकाशित हर भाग मे सूर्यप्रकाश समान अवधि तक प्राप्त होता है लेकिन यह पूरी तरक 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात नहीं होती है ।
सारिका ने बताया कि आमतौर पर लोग इसे दिन-रात बराबर होने से जोड़ते हैं जबकि इस साल 15 मार्च को ही मध्यभारत में दिन –रात लगभग बराबर थे ।
आज( 20 मार्च) को दिन की अवधि 12 घंटे 7 मिनिट से कुछ अधिक होगी ।
सूर्य की एक पूरी परिक्रमा करने में पृथ्वी को जो समय लगता है और 365 दिन के बाद हम जो न्यूईयर मनाते है उसमें कुछ घंटे का अंतर होता है।
इस कारण इक्वीनॉक्स की घटना का समय एवं दिनांक हर साल बदल जाता है । यह हर साल लगभग 6 घंटे बाद आता है लेकिन लीप ईयर में पुन-: एक दिन पीछे आ जाता है , जैसा इस साल हुआ ।
आज सूर्य ठीक पूर्व दिशा मे उदित होकर ठीक पश्चिम दिशा में अस्त होगा ।
“मार्च इक्वीनॉक्स की घटनाऐ”
***********
वर्ष दिनांक समय
2023 21 मार्च 02:54
2024 20 मार्च 08:36
2025 20 मार्च 14:31
2026 20 मार्च 20:16
2027 21 मार्च 01:54
–