अंगदान को लेकर अनमोल के पिता अभिषेक जैन का सांसद विधायक ने किया सम्मान
सोहागपुर । 17 सितंबर को भोपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए सोहागपुर के अनमोल जैन का ब्रेनडेड होने के बाद 27 नवंबर को उनके 7 अंगों का दान करके उसके पिता अभिषेक जैन और परिवार ने दुनिया के सामने एक मिसाल रखी है । उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर था जबकि अनमोल के अंगों के दान के बाद तीन ग्रीन कारीडोर बनाए गए थे लीवर इंदौर ह्रदय अहमदाबाद भेजा गया जबकि किडनी आंखें और स्किन भोपाल के हमीदिया अस्पताल को दी गई थी ।
यह भी पहला अवसर है जबकि 2016 के बाद 7अंगो का दान किया गया हो 2016 के दो उदाहरण सामने आए हैं । इस सिलसिले में गत दिवस सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिक उत्सव में कार्यक्रम शुरू होने के पहले सांसद राव उदय प्रताप सिंह और सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह राजपूत ने समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में स्वर्गीय अनुमोल जैन के पिता अभिषेक जैन का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मान किया । इस अवसर पर पंडित मनमोहन मुद्गल जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल उपाध्यक्ष राघवेंद्र पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष लता पटेल उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष कन्नू लाल अग्रवाल उपाध्यक्ष हीरालाल गोलानी तथा प्राचार्य एवं व्यवस्थापक कृष्णा पालीवाल आदि उपस्थित थे ।
“अनमोल की स्मृतियों को स्थायित्व दिया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके” एसडीएम कलेक्टर ध्यान दें “
बुद्धिजीवियों का मानना है कि वस्तुतः अनमोल की स्मृतियों को स्थायित्व दिया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी उससे प्रेरणा ले सकें और जन अपेक्षा है कि आने वाली 26 जनवरी को अनमोल का शासकीय तौर पर सार्वजनिक रूप से विशेष सम्मान किया जाना चाहिए । यद्यपि अनमोल आज कुदरती तौर पर दधीचि और कर्ण की उपाधि से स्वतः सम्मानित है और परिवार ने भी एक बहुत महान कार्य किया है जिससे सोहागपुर और जिला नर्मदापुरम समूचे प्रदेश में सम्मानित महसूस कर रहा है ।