Photo from Neelam Tiwari
मढई मैं हाथियों का पुन्र योवनी करण शिविर के समापन में एस.टी.आर के संचालक सहित कलेक्टर एसपी ने शिरकत की
सोहागपुर । गत दिवस सुहागपुर की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली मढई में हाथियो के पुर्नयोवनीकरण शिविर का समापन हुआ । इस आयोजन में सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान के संचालक कृष्ण मूर्ति सहित जिला कलेक्टर नीरज सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह ने भी शिरकत की इस मौके पर सोहागपुर के एसडीओपी मदन मोहन समर टीआई श्री रजक तथा मढई के एसडीओ संदेश माहेश्वरी और वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ गुरुदत्त शर्मा भी उपस्थित थे । उल्लेखनीय की मढई क्षेत्र की गश्त करने वाले इन आदमियों को शिविर के दौरान आराम पहुंचाया जाता है और उनका मनपसंद भोजन उन्हें दिया जाता है इसके साथ उनकी चिकित्सा आदि की व्यवस्था भी की जाती है जिसमें st-r प्रबंधन जुटा रहता है गन्ने केले आदि भी खिलाए जाते । एस.टी.आर के संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि यह प्रतिवर्ष की अनिवार्य प्रक्रिया है ।