27 को सोहागपुर में साहित्यकार सम्मान और कवि सम्मेलन
27 को कवि सम्मेलन व साहित्यकार सम्मान कार्यक्रम
कवि मदन मोहन समर और शरद व्यास होंगे सम्मानित
सोहागपुर।
स्थानीय देनवा गार्डन में होली पर्व पर 27 मार्च को शाम सात से रात्रि 10 बजे तक कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। आयोजकों गैलेक्सी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, देनवा गार्डन एंड लाॅज, तनिष्का ज्वैलर्स तथा अंजनीनंदन ट्रैवल्स एंड मल्टी सर्विसेस से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतिवर्ष होली पर साहित्यकार सम्मान व कवि सम्मेलन आयोजन होगा। इस वर्ष वरिष्ठ कवियों चौधरी मदनमोहन समर भोपाल व शरद व्यास सोहागपुर का सम्मान किया जाएगा। जिसके बाद दोनों कवियों सहित आशीष सोनी गाडरवारा, हरीश पांडे पिपरिया, संदीप मदन गुरू बुदनी, राहुल राय बनखेड़ी, विनोद ‘अंजान’ अमरवाड़ा, रंजना गौतम चंदिया उमरिया, पवन सराठे इटारसी व भरत खंडेलवाल माखननगर काव्य पाठ करेंगे। टीम संयोजक अमित बिल्लौरे के अनुसार प्रतिवर्ष साहित्यिक आयोजनों में बाहरी कवियों के साथ सोहागपुर, माखननगर, सेमरी व शोभापुर के कवि भी काव्य पाठ करेंगे। नव कवियों के मार्गदर्शन के लिए कार्यशालाएं भी होंगी। जानकारी अनुसार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा।