| | | |

स्वर्गीय लक्ष्मण दास गोलानी की स्मृति में सेठा कैंसर अस्पताल का निशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य शिविर संपन्न

निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य  शिविर में     493 नागरिकों ने कराया परीक्षण

                           सोहागपुर 

   सेठा कैंसर हास्पिटल नर्मदापुरम के सहयोग से  सेठ लक्ष्मणदास गोलानी की स्मृति में निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य परीक्षण  शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में  संम्पन्न हुआ।कार्यक्रम संयोजक विशाल गोलानी ने बताया कि  इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में करीबन  493 दूरदराज एवं स्थानीय महिलाओं एवं नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ. अतुल जी सेठा संचालक सेठा कैंसर हॉस्पिटल, नर्मदापुरम,डॉ. योगेश जैन एम.डी. (रेडियेशन ऑनकोलाजिस्ट) स्त्रीरोग कैंसर रोग विशेषज्ञ (नागपुर)

डॉ. रुचि सक्सेना महिला चिकित्सक,डॉ. दिवाकर मिश्रा

एम.डी.एस. (स्टोमेटोलोजिस्ट ) मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. अक्षय हर्णे नेत्र रोग विशेषज्ञ  डॉक्टरों  एवं सेठा कैंसर हास्पीटल की नर्सिंग टीम ने सहयोग किया था। वहीं  शिविर में निःशुल्क मधुमेह, ब्लडप्रेशर, ई.सी.जी की भी जॉच की गई थी। परीक्षण शिविर  ज्ञानी सुरजीतसिंह, एसडीओ पुलिस चौधरी मदनमोहन समर,वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वरसिंह पटैल  सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा समिति उपाध्यक्ष अभिषेक जैन,व्यवस्थापक कृष्णा पालीवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वकील जेपी माहेश्वरी, पूर्व मुख्य अभियंता जयनारायण शिवहरे आदि की उपस्थित  में संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एसडीओ पुलिस श्री समर ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया, यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक है ,तभी धन  सार्थक है, उपयोगी है।इसलिए हमेशा स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करें

सेठा कैंसर हास्पिटल के संचालक डॉक्टर अतुल जी सेठा ने कहा कि मै महिलाओं की उपस्थित से अभिभूत हूं।आपने आगे कहा कि नागरिकों को हमेशा कैंसर के प्रति जागरूक की जरूरत है। हमें कैंसर की जॉच करवाने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए क्योंकि प्रारंभिक  में  जांच करवाने से इस असाध्य रोग पर काबू पाया जा सकता है।आपने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमें धुम्रपान, शराब, गुटखा से परेज करना चाहिए। आपने सहयोगी डॉक्टर का परिचय कराया।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजक विशाल गोलानी ने कहा कि मैंने अपने दादाजी की स्मृति में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन कराया है।क्योंकि मेरे दादाजी हमेशा ग्रामीण नागरिकों की ही नहीं शहरीय नागरिकों की मदद को हमेशा तत्पर रहते थे।मै आज अभिभूत हूं।उनके साथ कार्य करने वाले मेरे आदरणीय ईश्वरसिंह पटैल सहित उनके कई उमरदराज यहां पहुंचे हैं।आपने शिविर में उपस्थित समस्त डॉक्टर एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।वहीं उपस्थित गणमान्य नागरिक के सहयोग से डॉक्टरों को  नगर की धरोहर प्राचीन पाषाण शिव पार्वती प्रतिमा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व अतिथियों ने दीपप्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वहीं सेठ लक्ष्मण दास गोलानी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिविर दोपहर 12से 4बजे तक चलता रहा। सेठा कैंसर हास्पिटल नर्मदापुरम के संचालक डॉक्टर अतुल जी सेठा ने  स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत आवश्यक दवाएं एवं उपयोगी टेबलेट भी निःशुल्क प्रदान की।उल्लेखनीय है सोहागपुर विधानसभा में पहला कैंसर परीक्षण का आयोजन हुआ है।इस स्वास्थ्य परीक्षण की नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सराहना की जा रही है। आयोजन विशाल गोलानी ने सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन का भी आभार जताया है कि हमें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया है।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *