| |

सोहागपुर से विजयपाल चौथी बार बड़ा सवाल! सामने अब कौन ?

सोहागपुर । सोहागपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी फिर से विजयपाल सिंह राजपूत को घोषित किया  है ।
उल्लेखनीय की श्री राजपूत यहां से पहले भी तीन चुनाव जीत चुके हैं पहली बार उनके सामने मेहरबान सिंह पटेल कांग्रेस प्रत्याशी थे
दूसरी बार में रणवीर सिंह पटेल गलचा वाले भी उनके खिलाफ चुनाव में खड़े हुए कांग्रेस की तरफ से
तीसरी बार सतपाल पलिया  कांग्रेस की टिकट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं ।
अब चौथी बार कांग्रेस किसी विजयपाल सिंह के विरुद्ध चुनाव में मैदान में उतरने जा रही है इस बात को लेकर पक्ष विपक्ष सभी में उत्सुकता बनी हुई है ।
समझा जा रहा है कि कांग्रेस नवरात्रि के दौरान अपना प्रत्याशी यहां से घोषित कर सकती है ।
फिलहाल कांग्रेस के से टिकट चाहने वालों के रूप में  विधायक विजयपाल सिंह राजपूत से  चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मेहरबान सिंह पटेल के भतीजे वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल तथा पूर्व प्रत्याशी सतपाल पलिया के अतिरिक्त   पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा तथा कांग्रेस की राजनीति में नवागत समाजसेवी हरगोविंद ठाकुर पुरविया का नाम  चर्चा में है अब इनमें से कांग्रेस किसको टिकट देती है और कौन भाजपा के हैट्रिक बन चुके विधायक विजयपाल सिंह राजपूत को शिकस्त  दे पाता इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *