सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने मुलताई के बाड़ेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शिरकत की

सोहागपुर। गत दिवस मुलताई के बाड़ेगांव जिला बैतूल में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने व महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावारण समारोह में शिरकत की म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के अप्रतिम शौर्य, अनंत धैर्य और देशभक्ति की जीवनगाथा युगों युगों तक देशभक्तों को प्रेरणा देती रहेगी।
इस आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विभाग मा. दुर्गादास उइके, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक मा. ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह प्रांतीय संगठन मंत्री सेवा भारती सुरेंद्र सोलंकी. , उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद मोहन नगर,
विधायक बैतूल हेमंत खडेलवाल, विधायक मूलताई चंद्रशेखर देशमुख विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे ज विधायक घोड़ाडोगारी श्रीमती गंगाबाई उइके जिला अध्यक्ष भाजपा मा. सुधाकर पावर , राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष जयपाल सिसोदिया एवं समस्त अतिथिगण ओर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।