सोहागपुर विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाने को मिली मंजूरी, विधायक विजयपाल सिंह के प्रयासों से विकास को मिले नए आयाम

सोहागपुर, । सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से क्षेत्र में सड़कों के निर्माण को लेकर बड़ी सफलता मिली है। यह जानकारी देते हुए सोहागपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की वित्तीय व्यय समिति की 108वीं बैठक में सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। यह पहल क्षेत्र के नागरिकों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगी, साथ ही स्थानीय विकास को भी बढ़ावा देगी। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि स्वीकृत परियोजनाओं में निम्नलिखित सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं: 1.
सोहागपुर से निभोरा, पंचवटी रैनीपानी, पाठई, उड़दन मगरिया, घोघरी से कामठी एवं घोघरी से सारंगपुर मार्ग – कुल लंबाई 24.30 किलोमीटर, जिसकी लागत ₹3314.91 लाख निर्धारित की गई है। 2. बाबई-नसीराबाद मार्ग पर बाकुड़ नदी में जलमग्नीय सेतु का निर्माण – पुल की कुल लंबाई 13/2 कि.मी., जिसकी अनुमानित लागत ₹606.82 लाख होगी। 3. सूकरी से मनकवाड़ा मार्ग – कुल लंबाई 1.00 कि.मी., जिसकी लागत ₹300.05 लाख निर्धारित की गई है।
। क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं

इस सिलसिले में विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि लोगों की दैनिक यात्राएं भी अधिक सुगम और सुरक्षित बनेंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वे निरंतर विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी इसी तरह की योजनाओं को मूर्त रूप देने का प्रयास जारी रहेगा।