सोहागपुर में विकासखंड स्तरीय उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम । 70% उपस्थिती के साथ संपन्न
सोहागपुर में विकासखंड स्तरीय उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम 70% उपस्थिती के साथ संपन्न
सोहागपुर। गत दिवस को विकासखंड की समस्त शालाओ में प्रत्येक गांव से असाक्षर का मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गयी.
उक्त परीक्षा का समय प्रातः 10.से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित था जिसमे विकासखंड के ऑनलाइन पंजीकर्त 6250 असाक्षरो को परीक्षा में बैठने का लक्ष्य था जिसमे 15 वर्ष से अधिक आयु वाले असक्षरो को चिन्हित किया गया था ।
यह जानकारी देते हुए बीआरसी राकेश रघुवंशी ने बताया की असक्षरो को समय अनुसार परीक्षा में उपस्थित होने की छूट दी गयी थी
प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा में उपस्थिति 70%प्रतिशत से अधिक रही है ।
परीक्षा हेतु संकुल स्तरीय और विकासखंड स्तरीय दल निरीक्षण दल गठन किया गया था जिनके द्वारा सभी मूल्यांकन केन्द्रो का निरीक्षण किया गया ।