| |

सोहागपुर में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने की बड़ी कार्यवाही 550 किलो सिंथेटिक मावा किया जप्त   मावा डूंडादेह  के कपिल मालवीय का था  “एसडीएम” .     मात्रा को लेकर भी उठ रहे हैं सवाल ?

सोहागपुर।  जिले के खाद्य अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हनुमान नाका स्थित शिव मंदिर के पास बस के माध्यम से उतरे लगभग 5:30 किंवटल मावे  को जप्त करने में सफलता हासिल की है पता चला है कि एक बस से शंकर मंदिर के पास उतरा  उक्त मावा एक मिठाई दुकानदार द्वारा ऑटो में लोड कराया जा रहा था ।
इस सिलसिले में सोहागपुर एसडीएम असवन चिरामन ने एक सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए बताया कि 5:30 किव्टल  मावा जप्त किया गया है उन्होंने बताया की यह कार्रवाई होशंगाबाद से आए फूड इंस्पेक्टर कमलेश्वर दियावार और जितेंद्र सिंह राणा द्वारा संपन्न की गई है।   

   जप्त मावे को फिलहाल कोल्ड स्टोरेज में रखा जा रहा है जिसे जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि त्योहारों के समय में नकली मावे की बड़ी मात्रा में आवक होती है और इससे बनी जहरीले मिठाइयां आम नागरिकों तक पहुंच जाती है सभी को मालूम है की सिंथेटिक मावा किस तरह से बनता है आए दिन रोज इस सिलसिले में अखबारों में खबर भी शाया होती है।
व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल ने इस सिलसिले में चिंता व्यक्त करते हुए   प्रशासकीय कार्रवाई की प्रशंसा की है । उन्होंने मिष्ठान व्यापारियों से भी अनुरोध किया है कि नकली मावा ना खरीदें ना उसकी मिठाई बनाएं ।

एसडीएम असवन चिरामन दुकानों में मिष्ठान की जांच करते हुए

 जप्त  मावा डूंडादेह  के कपिल मालवीय का था    “एसडीएम”
 

नगर पकड़ाया सिंथेटिक मावा समीप वर्ती  ग्राम डूडादेह   किसी कपिल मालवीय का था
यह जानकारी एसडीएम असवन चिरामन ने एक सवाल के जवाब में दी ।

    इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है 

एसडीएम असवन चिरामन  के नेतृत्व में प्रशासन ने इस सिलसिले में नगर की कई दुकानों में भी पूछताछ की है । उनके साथ नायब तहसीलदार श्री चौहान और अमित मिश्रा स्टाफ सहित मौजूद थे

इतनी बड़ी मात्रा में दीपावली से पूर्व सिंथेटिक मावा पकड़ाए जाने से जनता में भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी है समझा जा रहा है कि इस दीपावली को लोग बाजार की मिठाइयां से किनारा कर लेंगे ।

फिलहाल ग्राम डूंडादेह के कपिल मालवीय की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

मसलन ये नकली मावे का यह कारोबार कब से चल रहा है और कौन-कौन शहर में उससे सिंथेटिक मावा खरीदते थे यह सब अब जांच पड़ताल के विषय होकर रह गए हैं ।

अभी भी जप्त मावे की मात्रा को लेकर अलग-अलग चर्चाएं चल रही है कारवाई बुधवार को दिन में लगभग 3  बजे के आसपास की हुई बताई जा रही है ।

फोटो
लोडिंग ऑटो और चालक गुलाब सिंह कुशवाहा के साथ खाद्यअधिकारी कमलेश दियावार

              ऐसे पकड़ाया सिंथेटिक मावा
       जोधपुर वाले का स्विच ऑफ मिल रहा है ।

सोहागपुर । फूड इंस्पेक्टर कमलेश दियावार के मुताबिक
वे  अपने चार वाहन से पिपरिया की ओर जा रहे थे
तब हनुमान नाका स्थित शंकर मंदिर के पास लोडिंग ऑटो में बोरियां चढ़ती हुई दिखलाई पड़ी
शक के आधार पर उन्होंने जांच की तो सिंथेटिक मावा पकड़ाया
लोडिंग ऑटो के चालक करणपुर निवासी गुलाब कुशवाहा से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि

फोटो
कपिल मालवीय


कपिल मालवीय ने उसे यह माल पिपरिया बस में चढ़ने को कहा था
अधिकारियों ने जब डूडादेह निवासी कपिल से पूछताछ की तो उसने अपने किसी परिचित का वह नंबर बताया जिस पर उसे कहा गया था कि उक्त माल को पिपरिया भिजवाना है किसी बस में चढ़ाकर ।
सहायक खाद्य निरीक्षक श्री दियावार के मुताबिक जब उक्त नंबर पर फोन लगाया तो स्विच ऑफ मिलता रहा ट्रू कॉलर पर पता चला कि वह नंबर जोधपुर का है ।
पूरी जांच और कार्यवाही के दौरान कपिल मौजूद रहा ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *