|

सोहागपुर और कलमेसरा में मतदाता जागरूकता रैली निकली

सोहागपुर में मतदाता जागरूकता रैली

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 सोहागपुर एवं ग्राम कलमेसरा मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।

सोहागपुर । 2023 के विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं इस सिलसिले में सोहागपुर में कल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को विधानसभा के स्वीप नोडल अधिकारी महेश रघुवंशी के नेतृत्व में  निकाली गई रैली मे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम अखिल राठौड़ तहसीलदार अलका एक्का नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव प्रभारी एयरटेल प्राचार्य रामकिशोर दुबे शासकीय कन्या उमावि के प्रभारी प्राचार्य सुरेश चौधरी निर्वाचन शाखा से अमित मिश्रा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल थे  रैली को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया गया
रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए एसजेएल उमावि के प्रांगण में संपन्न हुई
एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुहागपुर कलमेसरा से ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम कल मेसरा एवं हीरापुर में जागरूकता रैली का आयोजन निर्वाचन मास्टर ट्रेनर्स विजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में किया गया
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदाता का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण है मतदान के लिए वोटर का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य होता है भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं उन्होंने बताया कि इसी श्रंखला में बुधवार को प्रारंभ हुए मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के प्रति आमजन में जागरूकता के उद्देश्य रैली निकाली गई जिसमें हायर सेकेंडरी के लगभग 1500 बालक बालिका ने रैली में भाग लिया

आईटीआई में

बीएलओ से बात करेंगे मतदाता हम अवश्य बनेंगे
स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान सबको शिक्षा और मतदान चुनाव आयोग का है आवाहन सबको करना है मतदान

तख्तियां हाथ लेकर एवं नारे लगाकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं को रैली के माध्यम से जागरूक किया सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अलका एक्का ने बताया कि 1 जनवरी 2023 आरता दिनांक व अधिकारिता मतदाता सूची का विधानसभा सुहागपुर के 309 मतदान केंद्रों पर संबंधित बीएलओ के द्वारा प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए दावे आपत्ति लेना प्रारंभ किया जा चुका है पुनरीक्षण कार्यक्रम 9 11 22 से 8 12 22 तक जारी रहेगा

इसमें तहसीलदार अलका एक्का ने सभी ऐसे मतदाताओं से अपील की है जिनकी आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर ली है ऐसे मतदाताओं का नाम सूची में समाविष्ट किया जा सके इसके लिए नए मतदाता मतदान केंद्र स्त्री अधिकारी के पास जाकर मतदाता सूची में अपना नाम समाविष्ट करने के लिए नमूना 6 फार्म भर कर दे सकेंगे अथवा एनवीएसपी वोटर हेल्पलाइन वोटर पोर्टल पर लॉगिन कर अपना नाम मतदाता सूची में समाविष्ट करने नया पंजीयन करने के साथ ही मतदाता सूची के पंजीकरण को आधार क्रमांक से जोड़ने की प्रक्रिया गांव एवं नगर सुलभता से पहुंचाने के लिए 19 एवं 20 नवंबर एवं तीनों एवं 4 दिसंबर को विशेष अभियान आयोजित किए जाएंगे

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *