सी एम ओ ने खुद खड़े होकर मातापुरा वार्ड में कराया कीटनाशक दवा का छिड़काव।
सोहागपुर।
डेंगू और मलेरिया के खिलाफ नवागत सीएमओ राकेश मिश्रा के नेतृत्व मे स्थानीय नगर परिषद सतही रुप से सक्रिय नजर आई उनकी उपस्थिति में गत दिवस के मातापुरा वार्ड सहित नगर के अन्य वार्डो में भी कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया। राकेश मिश्रा ने छिड़काव के समय स्वयं मौजूद रहकर वार्ड में सफाई की वास्तविक स्थिति का भी निरीक्षण किया। दरअसल डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने के निर्देश जिले के सभी निकायों को कलेक्टर सोनिया मीना के द्वारा जारी किए गए हैं।
स्वच्छता समन्वयक नीरज मलैया ने बताया कि कीटनाशक दवा के साथ-साथ केर्सोलिक पाउडर का छिड़काव भी सफाई मित्रों के माध्यम से कराया गया है। इस दौरान सीएमओ राकेश मिश्रा के साथ उप स्वच्छता निरीक्षक अमित परसाई , सफाई शाखा प्रभारी , संजय पचौरी , प्रांजुल दीवान आदि मौजूद रहे। सीएमओ इस जमीनी भूमिका को लेकर नागरिकों में आस बंधी है।