सियार खेड़ा में भालू घुसा कुत्तों ने खदेड़ा वन विभाग ने किया अलर्ट
सोहागपुर । समीपवर्ती आदिवासी गांव सियार खेड़ा के एक खेत में गत दिवस एक भालू घुस गया किंतु खेत में रह रहे रखवाले के कुत्तों ने उसे खदेड़ दिया ।
उल्लेखनीय है कि बफर जोन में आने वाले सियार खेड़ा गांव के आसपास घना जंगल पड़ता है आमतौर पर यहां भालू के अलावा शेर, तेंदुआ, आदि हिंसक वन्य प्राणियों की आवाजाही भी लगी रहती है हिरण सांभर चीतल मोर आदि भी विचरते रहते हैं।
किंतु भालू तेंदुआ आदि पालतू पशुओं के अलावा इन्सानों के लिए भी खतरा है हालांकि यहां के मूल निवासी इन खतरों से आसानी से निपटने की क्षमता रखते हैं शोरगुल आदि के माध्यम से वे इनसे पार पा जाते हैं।
बफर जोन की रेंजर विजय बारस्कर ने बताया कि वन्य प्राणियों के मूवमेंट के साथ ग्रामीणों को ताकीद दे दी जाती है । उन्होंने बताया कि इस समय मेंटिग का पीरियड भी चल रहा है इसलिए ये दृष्टि गोचित भी हो रहे हैं अमूमन घने जंगलों के बीच ही रहते बाबजूद इसके जंगल गश्त भी जारी है । ग्रामीण जनों को अलर्ट कर दिया गया है ।