साइक्लोथैन साइकिल रैली का सोहागपुर में आज किया स्वागत 27 नवंबर को रैली पहुंचेगी भोपाल
नगर आगमन पर साइक्लोथेन साइकिल रैली का हुआ स्वागत
सोहागपुर
एनसीसी कैडेटों द्वारा जबलपुर से भोपाल के लिए साइक्लोथेन साइकिल रैली निकाली जा रही है। जिसे 74 वे एनसीसी दिवस के अवसर पर निकाला गया है। यह रैली जबलपुर से प्रारंभ हुई है गुरुवार को साइक्लोथेन साइकिल रैली सोहागपुर पहुंची ।
जहां पर 13 वीं मध्यप्रदेश बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह के निर्देश पर रैली का स्वागत किया गया। सीनियर एनसीसी ऑफसर डॉ राधेश्याम रघुवंशी ने बताया साइक्लोथेन साइकिल रैली के पहुंचने पर सीएम राइज स्कूल मैदान पर साइकिल रैली ग्रुप के सदस्यों का स्वागत किया गया
।इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, कॉलेज शिक्षा समिति सचिव हमीर सिंह चंदेल, सीनियर डिवीजन के एनसीसी अधिकारी कैप्टन राधेश्याम रघुवंशी, जूनियर डिवीजन के एनसीसी अधिकारी महेश रघुवंशी, अनुपमा चौरसिया, एस के शर्मा, मुकेश रघुवंशी, मुकेश साहू आदि उपस्थित थे।
जबलपुर से प्रारंभ हुई साइक्लोथेन रैली 27 नवंबर को शौर्य स्मारक भोपाल पहुंचेगी। गुरुवार को नगर से रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी ने रवाना किया।