समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के अध्यक्ष बने
*
सोहागपुर। नगर की प्रतिष्ठित व्यवसाय समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल को जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय का अध्यक्ष बनाया गया है।
गत दिवस सम्पन्न हुई एक बैठक में उक्त निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया बैठक में महाविद्यालय की शासी समिति के अध्यक्ष पंडित कैलाश पालीवाल सचिव हमीर सिंह चंदेल, वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी नारायण सोनी ,पंडित राजेंद्र सहरिया अभिषेक जैन विजय अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल भाजपा नेता अधिवक्ता गोपाल माहेश्वरी अधिवक्ता महेश पचौरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री कन्नू लाल अग्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास और उन्नयन के प्रयास किए जाएंगे और जो विश्वास मुझ पर जताया गया है उसे पर खडा उतरने की कोशिश करूंगा भविष्य में महाविद्यालय में आयुर्वेद और बीएड को लेकर प्राथमिकता के आधार पर प्रयास किए जाएंगे ।
नगर की नागरिकों जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों सहित व्यापारियों ने श्री अग्रवाल को मिली इस जिम्मेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व महाविद्यालय के अध्यक्ष का पद स्वर्गीय पंडित मनमोहन मुद्गल सुशोभित कर रहे थे