| | | |

शुचिता जागृति महिला समिति के माध्यम से बच्चों ने टैलिस्कोप के जरिऐ खगोल यात्रा कर                       तारों के संसार में झांका

प  सोहागपुर। नगर की शुचिता जागृति महिला समिति द्वारा 23 मार्च की संध्या में देनवा गार्डन में आयोजित “तारामंडल की सैर” कार्यक्रम में खगोल विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और उत्साह  पैदा करने के उद्देश्य से दि स्टार गेजिंग इंडिया (गुजरात) की स्थानीय इकाई के सहयोग से आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में बच्चों और वयस्कों ने खगोलीय टेलिस्कोप के माध्यम से ग्रह, उपग्रह और विभिन्न तारामंडलों का सजीव दर्शन किया। खगोल विज्ञान और सामाजिक मान्यताओं के सामंजस्य को रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हुए विशेषज्ञों ने उपस्थित जनसमूह को ग्रहों और तारामंडलों की वैज्ञानिक जानकारियों से परिचित कराया। बच्चों और वयस्कों ने कतारबद्ध होकर खगोलीय झांकियों का प्रत्यक्ष अनुभव लिया, जिससे वे अत्यंत प्रभावित हुए। कार्यक्रम में बच्चों की ज्ञानार्जन की ललक और भविष्य में खगोलशास्त्री बनने का उत्साह आयोजकों के लिए भी प्रेरणादायक रहा।

साझा करें

Similar Posts