शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग के द्वारा विकासखंड स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित। उत्कृष्ट शिक्षक किए गए सम्मानित
सोहागपुर। जनपद शिक्षा केंद्र सोहगपुर में विकासखंड स्तर पर शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
यह जानकारी देते हुए बीआरसी राकेश रघुवंशी ने बताया कि
विकासखंड श्रोत समन्वयक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा विकासखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर गौरन्वित करने वाले शिक्षकों वृक्षारोपण में सराहनीय कार्य एवं कक्षा 12वी में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मान दिया गया ।
उन्होंने बताया कि कक्षा 1-8 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक श्री यशवंत पटेल प्राथमिक शाला पामली श्री अखिलेश तिवारी प्राथमिक शाला बमारी श्री अंतराम विश्वकर्मा प्राथमिक शाला सोढरा श्री अनिरूद्ध शाह प्राथमिक शाला चंदेरी श्रीमती माया मुद्गल प्राथमिक शाला मरकाढाना श्रीमती संध्या शर्मा प्राथमिक शाला नयाखेड़ा वृक्षारोपण में श्री रामस्वरूप रघुवंशी प्राथमिक शाला कूकरा को सम्मानित किया गया
इसी प्रकार कक्षा 12वी में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक जिनमे सीएम राइज स्कूल सोहागपुर से श्री पुरुषोत्तम पटेल श्री संजय दुबे श्री अनुपमा दुबे श्री चैन सिंह पटेल शासकीय बालक उमावि शोभापुर से श्री नीलेश मेहरा श्रीमती तारकेश्वरी साहू श्रीमती रेखा नागवंशी शासकीय कन्या उमावि शोभापुर श्री अत्री कुमार वर्मा शासकीय उमावि कामती रंगपुर श्री प्रशांत शर्मा शासकीय कन्या उमावि सेमरी हरचंद श्री अतुल मालवीय
एकलव्य संस्था के द्वारा राह बनाते शिक्षक के अंतर्गत विकासखंड में शिक्षा क्षेत्र में अपने अनुभव और नवाचार से सबंधित कार्यशाला रखी गयी जिसमे विकासखंड के विभिन्न स्कूलों से शिक्षकों ने सहभागिता की इस अवसर पर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय अग्रवाल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.बी. चौधरी एवं बीआरसी राकेश रघुवंशी उपस्थित रहे ।