विख्यात यूट्यूबर्स बाइकर्स”स्काईलाड ” ने सोहागपुर के पास ट्रक दुर्घटना में दम तोड़ा
पर्यटन को प्रमोट करने मढई जा रहे इंदौर के विख्यात यूट्यूबर्स अभ्युदय मिस्र “स्काईलाड” की ट्रक दुर्घटना में मौत
दुर्घटना के बाद सोहागपुर से भोपाल जाते हुए दम तोड़ा
सोहागपुर । यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लगभग 35 लाख लोगों के चहेते “स्काइलाड” नाम से चर्चित इंदौर के 24 वर्षीय अभ्युदय मिश्रा
विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेश में पर्यटन को प्रमोट करने के लिए अपने साथी बाईकरों के साथ छिंदवाड़ा तामिया होते हुए विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढई पहुंचने वाले थे किंतु दुर्भाग्य से सोहागपुर में एक ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए उन्हें यहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया और वहां से भोपाल किंतु राह में ही उन्होंने दम तोड़ दिया ।
श्री मिश्र अपने मूल नाम “अभ्युदय “से हटकर यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम पर “स्काईलाड” नाम से चर्चित और प्रसिद्ध थे ।