लोकसभा 2024 मतदान दलों का प्रशिक्षण चल रहा है सेंट पैट्रिक स्कूल में
लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान दलों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ सेंट पैट्रिक स्कूल में शपथ भी दिलाई गई
सोहागपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान दलों का प्रशिक्षण सत्र दो पारियों में सेंट पैट्रिक स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें 330 मतदान कर्मियों ने शिरकत की और प्रशिक्षण लिया
प्रशिक्षण स्थल पर जनपद पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार अंजू राजपूत नायब तहसीलदार पूनम सिंह सलामें निर्वाचन शाखा से अमित मिश्रा बीआरसी राकेश रघुवंशी , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री चौधरी उपस्थित रहे ।
मास्टर ट्रेनर बृजेंद्र वर्मा चंद्रकांत पालीवाल रामकिशोर दुबे आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण द्वारा शपथ दिलाईगई
शपथ
” हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षर रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग स्वयं भी करेंगे और अन्य नागरिकों को भी मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेषित करेंगे इस हेतु हम अपना नाम इसी विधानसभा के निर्वाचक नामावली में शामिल करा चुके हैं “