मूंग जुलाई को लेकर कांग्रेस नेता सतपाल पलिया के साथ किसानों ने दिया धरना तहसीलदार ने पहुंचकर तुलाई चालू करवाएगी
शकुंतला वेयर हाउस में मूंग तुलाई चालू करने को लेकर कांग्रेस नेता सतपाल पलिया ने किया घेराव
तहसीलदार ने पहुंचकर तुलाई चालू करवाई
सोहागपुर
सौंसारखेड़ा सहकारी समिति रेवामोहारी के शकुंतला वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी कर रही है।
विगत 5 दिनों से मूंग की तुलाई बंद थी जिसको लेकर किसान परेशान थे।
इस सिलसिले में आज गुरुवार को कांग्रेस नेता सतपाल पलिया ने बड़ी संख्या में किसानों के साथ खरीदी केंद्र का घेराव कर तहसीलदार अलका एक्का को मौके पर बुलाया परिणाम स्वरूप तहसीलदार के हस्तक्षेप से पिछले 5 दिनों से बंद तुलाई फिर से चालू हो पाई
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता सतपाल पलिया ने बताया कि आक्रोशित किसानों की भीड़ देखकर सर्वेयर भाग चुके थे उन्हें फिर बुलवाया गया ।
श्री पलिया ने बताया कि मूंग तुलाई के इस दौर में किसानों को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है आज किसानों ने गुस्से में शकुंतला व्यारा उदगीर लिया जानकारी मिलने पर उन्होंने पहुंचकर उच्चाधिकारियों से बात की और तहसीलदार महोदय आपको मौके पर बुलवाकर व्यवस्था बनवाई