माखनलाल चतुर्वेदी जयंती पर माखन नगर गौरव दिवस: विधायक विजयपाल सिंह ने घर-घर पहुंचकर दिया आमंत्रण

सोहागपुर। महान साहित्यकार, कवि, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर 4 अप्रैल को माखन नगर गौरव दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस विशेष अवसर को भव्य बनाने के लिए विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने खुद पदयात्रा करते हुए नगर के नागरिकों को आमंत्रण पत्र सौंपे और आयोजन में अधिकाधिक सहभागिता का आग्रह किया।

विधायक ने कहा कि यह गौरव दिवस किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे माखन नगर के सम्मान का उत्सव है। उन्होंने बताया कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली होने के कारण इस नगर को पूरे देश में विशेष पहचान प्राप्त है। स्वयं महात्मा गांधी भी यहां आकर इस पवित्र भूमि के दर्शन कर चुके हैं।

नगर वासियों से अपील करते हुए विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि 4 अप्रैल को सभी अपने घरों और दुकानों के आगे रंगोली बनाएं, दीप जलाएं और लाइटिंग कर नगर को रोशन करें। इस अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित कवि भाग लेंगे।

नगर गौरव दिवस को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए विधायक ने आयोजन समिति को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नगरवासियों की एकता और दादा माखनलाल चतुर्वेदी के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बनेगा।