पानी में आराम करते बाघ ने जब शिकार किया बाईसन का। मगर ने मारा झपट्टा पर…. भागना पड़ा
पानी में आराम करते बाघ ने जब शिकार किया बाईसन
का
तो मगर ने झपटने की कोशिश पर सफल नहीं हुआ उल्टे पांव भागना पड़ा
+++++++++++
सोहागपुर । भीषण गर्मी में इन दिनों वन्य प्राणियों को जल स्रोत काफी राहत दे रहे हैं मढई में तवा देनवा के किनारो पर बाघ बाइसन हिरण सांभर चीतल सहित कई वन्य प्राणी विचरते नजर आते हैं
और यही वजह है कि पर्यटकों को यहां पर उनकी साईटिंग भी बड़ी आसानी से हो रही है ।
टी 45 में तो इन दिनों इस जलाशय के किनारो पर अपना स्थाई ठिकाना सा बना लिया है गर्मी की तपन में पानी में बैठकर जहां एक ठंडक का आनंद लें रहा है वहीं पर यहां पर चरने आए बाईसनों पर भी हमला करके यह उन्हें अपना शिकार बना लेता है ।
मढई के एसडीओ अंकित जामोद के मुताबिक मांसाहारी वन्य प्राणियों को आमतौर पर जलाशयों में बैठने से राहत मिलती है और शिकार भी क्योंकि सभी वन्य प्राणी जल स्रोतों मेंअपनी प्यास बुझाने के लिए आते ही हैं
और यही मौका रहता है बड़े वन प्राणियों को शिकार करने का जिंनकी चपेट में आमतौर से और बड़ी आसानी से हिरण सांभर चीतल मोर आदि आ जाते हैं
पर्यटकों के मुताबिक हाल ही में घटना यह भी घटी की
टी _45 ने एक बड़े से बाईसन को अपना शिकार बनाया तो इस शिकार को घसीट कर एक मगर ले गया लेकिन वह मगर शिकार को पानी में ले जाता उससे पूर्व बाघ उसके सामने हाजिर था परिणाम स्वरुप मगर को अपना शिकार छोड़कर भागना पड़ा ।
कुल मिलाकर जलाशयों के किनारे पर्यटकों को इस तरह के रोचक और रोमांचक नजारे दिखलाई पड़ रहे हैं
पर यह दृश्य भी कभी-जभी दिखलाई पड़ते हैं