त्योहारों के मद्देनजर सोहागपुर पुलिस ने अवैध शराब और असामाजिक तत्वों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाहीअपराधी तत्वों में मचा हड़कंप 35 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, 160 लीटर लहान नष्ट, तीन धारदार हथियार बरामद

सोहागपुर । जिला पुलिस अधीक्षक गुरु करन सिंह के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र और एसडीओपी संजू चौहान के निर्देशन में सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने अपनी टीम के साथ बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने अवैध शराब और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंद्रावार्ड नयाखेड़ा में दबिश दी। इस दौरान कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 3,500 रुपये आंकी गई है। साथ ही, 160 लीटर महुआ लहान को नष्ट कर दिया गया। और अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपियों को गिरफत में लिया
तीन धारदार हथियार जब्त, आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज
दबिश के दौरान पुलिस ने ग्राम जमनी टोला में तीन धारदार छुरे भी बरामद किए और आर्म्स एक्ट के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
शराब मामले में वंदना पति रोविन देवनाथ – नयाखेड़ा
सपन देवनाथ बंगाली पिता कीनूपद देवनाथ – इंद्रावार्ड नयाखेड़ाशिवा पिता संजीत सिकदार-इंद्रावार्डसरस्वतीपति संजीत राय – नयाखेड़ा
शिवप्रसाद पिता सेमरी पारधी – जमनी टोला
सुनीता पति यशवंत विश्वास – इंद्रावार्ड नयाखेड़ा
आकाश पिता परिक्षित बंगाली – नयाखेड़ा
हथियार मामलों में गिरफ्तार आरोपी:
प्रेमकुमार पिता राजू दादा पारधी – जमनी टोला
राजा पिता शिवप्रसाद पारधी – जमनी टोला
भगवानसिंह पिता मंगला पारधी – जमनी टोला
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान:
इस अभियान में थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में उनि प्रवीण कुमार यादव, उनि आकाशदीप, सउनि दीपक पाराशर, सउनि हरपाल सिंह चौहान, सउनि नरेश रघुवंशी और कई अन्य पुलिसकर्मियों ने मुख्य भूमिका निभाई।
उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के आदेश दिए हैं।