डॉ अरविंद सिंह चौहान अकादमी द्वारा कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन
डॉक्टर चौहान खेल अकादमी द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में घोघरी कांमती और झालौन जीते
डॉ अरविंद सिंह चौहान सोशल वेलफेयर एवं खेल अकादमी के तत्वाधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम दिवस में प्रथम मैच घोघरी बनाम बमोरी के मध्य खेला गया जिसमें घोघरी की टीम 39-7 से विजेता हुई दूसरा मैच खपरिया वर्सेस माखन नगर के मध्य जिसमें खपरिया की टीम ने 34 17 से मैच को अपने कब्जे में किया वही प्रथम दिवस का तृतीय मैच कामती और झालौन के मध्य खेला गया
जिसमें झालौन की टीम ने 41-33 से मैच को अपने कब्जे में किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में शासी निकाय के अध्यक्ष कैलाश पालीवाल जी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल नगर पंचायत उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी सरदार वार्ड पार्षद रवि यूइके एनके नीखरा फादर पी सुसाइ, डॉ अरविंद सिंह चौहान खेल अकादमी के अध्यक्ष हमीर सिंह चंदेल सचिव अश्वनी सरोज शेरखान एडवोकेट प्रदीप शर्मा भानु प्रताप तिवारी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अभिनव पालीवाल युवा अध्यक्ष नीरज यादव सौरभ तिवारी दादू राम कुशवाहा राजन यादव एकम राजपूत अभिषेक सिंह चौहान राजेश शुक्ला राधेश्याम रघुवंशी आदि उपस्थित थे वही निर्णायक के रूप में अशोक रघुवंशी रिजवान कुरेशी आशु राय और शादाब खान उपस्थित थे।