| |

ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति  अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

     हरदा और बरेली ट्राई ब्रेकर के जरिए जीते

                       *****

सोहागपुर । विधायक विजयपाल सिंह राजपूत  मुख्यातिथ्य  मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का 59 वे वर्ष का प्रथम मैच बैतूल और बरेली के मध्य खेला गया

बेहद रोमांचक मुकाबले में  दोनों टीमों  ने 1-1 गोल करके बराबरी पर रहा जिसका नतीजा ट्राई बेकर के माध्यम से निकला जिसमे बरेली की टीम ने बाजी मारी 

आज का दूसरा मैच नर्मदापुरम बनाम हरदा के मध्य खेला गया जिसमें   दोनों ही टीम पूरे समय गोल नहीं कर पाई फलस्वरूप ट्राई ब्रेकर कराया गया जिसमे 3-0 से हरदा ने मैच को जीता ।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजयपाल सिंह , पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा , नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि यशंवत पटैल नपा. उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, हमीर सिंह चंदेल ,अभिलाष सिंह चंदेल, नन्हू छाबड़िया, कैलाश पालीवाल,मनमोहन मुदगल,भगवत रघुवंशी, जयराम रघुवंशी, कन्नू लाल अगवाल, जगदीश भावसार, अभिषेक चौहान, शेखखान मामू, संजय खण्डेलवाल,  शंकर लाल मालवीय, सचिव अश्वनी सरोज गोपाल महेश्वरी, पवन चौहान,दादूराम कुशवाहा रज्जन यादव ,सौरभ तिवारी,हेमराज सिंह नागा,अभिनव पालीवाल, अंकुश जयवाल, नीरज यादव, ऐकम सिंह राजपूत, रवि उइके, अंकित कुबरे, लक्की किशनानी, अनिल रघुवंशी,बबलू कुशवाहा,

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *