| | | | |

जल गंगा संरक्षण अभियान के तहत पलकमति पर नागरिकों ने किया श्रमदान ।

सोहागपुर। जल गंगा संरक्षण अभियान के अंर्तगत प्रशासन द्वारा आयोजित जल सम्मेलन में , जन प्रतिनिधियों, समाज सेवियों एवं अधिकारियों ने स्थानीय पलकमती नदी के संरक्षण अभियान के प्रथम दिवस पर नगर परिषद के सहयोग से सब्जी बाजार के रिपटा घाट पर साफ सफाई एवं जल कुंभी हटाने श्रमदान किया गया।

कम संख्या में ही सही परंतु जल है तो कल है के प्रति जागरूक चिंतित स्वयं सेवियों में संजय अग्रवाल सी ई ओ जनपद , अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल , समाज सेवी शिव कुमार पटेल, डॉ संजीव शुक्ला, उपयंत्री रामगोपाल चौबे, सचिव मंगल सिंह स्वच्छता प्रभारी एच एल परते एवं नगर परिषद कर्मचारियों ने श्रमदान कर घाट पर लगे कचरे के ढेर को उठाकर गाड़ी में डाला एवं घाट को धोया।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *