जनपद शिक्षा केंद्र में चल रहा माध्यमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण।
सोहागपुर।
स्थानीय जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें मास्टर ट्रेनरों के द्वारा उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आरंभिक बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विकासखंड स्रोत समन्वयक राकेश रघुवंशी ने बताया कि इस बार नवाचार करते हुए जनपद शिक्षा केंद्र परिसर में स्थित भवन के कमरों में ही प्रशिक्षण की व्यवस्था बनाई गई है ताकि अन्य विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। यहां पर दो अलग-अलग कक्षाओं में कक्षा 6 से 8 पढाने वाले शिक्षकों को मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर परिचर्चा के दौरान पूर्व की शिक्षा नीति के अनुभवों एवं नवीन शिक्षा नीति के माध्यम से होने वाले बदलावों एवं उनसे समन्वय स्थापित कर शिक्षा देने के कार्य को आगे बढ़ाने की दिशा में संवाद संप्रेषण स्थापित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक प्रोजेक्टर के माध्यम से नवीन शिक्षा नीति के आरंभिक बिंदुओं की जानकारी शिक्षकों को दे रहे हैं। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रशिक्षण को रोचक बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण के शुरुआती दिनों में जो कुछ शिक्षक सीख रहे हैं उसके आधार पर चौथे एवं पांचवे दिवस में प्रशिक्षकों द्वारा उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 से 8 पढाने वाले प्रत्येक शिक्षक को यह प्रशिक्षण प्राप्त करना है। इसके लिए जनपद शिक्षा केंद्र के स्टाफ द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं बनाने की प्रयास किए गए हैं। प्रशिक्षण कक्षाओं की निगरानी बीआरसी एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ के द्वारा की जा रही है। प्रशिक्षण कक्षाओं के दौरान बीआरसी के अतिरिक्त पी. एस अहिरवार , राजेश दीक्षित , लखन लाल अहिरवार , जितेंद्र बैरागी सहित स्टाफ के अन्य सदस्य गण एवं प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे।