एस.पी के निर्देशन में पुलिस और आबकारी की संयुक्त कार्रवाई में 90 किलो महुआ लाहन नष्ट बरामद
इन्द्रा वार्ड एवं नया खेड़ा में पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त कार्यवाही , कई आरोपियों से जब्त की कच्ची महुआ शराब , 90 किलो महुआ लहान भी किया नष्ट।
सोहागपुर।
नगर के इंदिरा वार्ड एवं नया खेड़ा क्षेत्र में पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों से कई लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है। यह कार्रवाई एसपी डॉ गुरुकरन सिंह , एएसपी आशुतोष मिश्र , जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल, आबकारी उनि आर. एस. राठौर के नेतृत्व में की गई है। आबकारी एवं पुलिस विभाग के दल द्वारा इंदिरा वार्ड एवं नया खेड़ा क्षेत्र में संयुक्त रूप से दविश दी गई। नयाखेड़ा कालोनी के नाले के पास से लावारिस लगभग 90 किलो महुआ लहान अलग-अलग स्थान पर नष्ट किया गया है। इन्द्रा वार्ड सोहागपुर में आरोपी कनकन बंगाली व लावारिस कुल 17 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा आबकारी अधिकारियों द्वारा एवं आरोपी मुकेश शर्मा से 10 लीटर , राजेश शर्मा से 12 लीटर , देवाशीश मंडल से 5 लीटर, अमित सक्सेना से 10 लीटर , रेखा देवनाथ से 12 लीटर , दासी बाई सिकदार से 13 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। जप्त शराब की कीमत लगभग 7600 रुपए के आसपास है। कार्रवाई के दौरान थाना सोहागपुर टीम से उनि रामेश्वर वर्मा, उनि मेघा उदेनिया, सउनि दीपक पाराशर , सउनि सुनील कुमार भवर, प्रधानारक्षक मनोज कुमार सोनी एवं राजाराम, आरक्षकों में अनिल पाल, मोहसीन खान, दुर्गाप्रसाद सरयाम, सुनील उमरिया, रोहित ठाकुर, बलराम सौदे, अर्जुन मौर्य, साहेब राव, गुरुप्रसाद, दुर्गेश मालवीय, रामकृष्ण राठौर, जितेन्द्र धनवारे, नरेन्द्र पटेल, सलोनी खोरे, नेहा रघुवंशी एवं आबकारी विभाग टीम से आरक्षकों में देवेन्द्र पाटिल, गणपति, भावना यादव, सहित सैनिकों में मोहन यादव, दशरथ एवं मदन गिरी की अहम भूमिका रही।