एस.टी.आर पहुंचे कर्नाटक से 4 हाथी 10 और आएंगे
सतपुडा टाइगर रिजर्व में कर्नाटक से आए 4 हाथी पहुंचे
दो नर और दो मादा 10 इसी माहअगले चरणो में आएंगे
सोहागपुर । आज सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मे कर्नाटक के बंधीपुर टाइगर रिजर्व से से लाए गए 4 हाथी पहुंच गए । शेष दस हाथियों को इसी माह में दो चरणों में लाया जाएगा लाए गए हाथियों में दो नर और दो मादा है इनके नाम कृष्णा गजा पूजा एवं मरीशा है
यह जानकारी देते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि कर्नाटक के बाद आंध्र तेलंगाना महाराष्ट्र होते हुए लगभग 16 सौ किलोमीटर की दूरी तय कर इन हाथियों का दल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचा जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व के दल सहित 22 सदस्य शामिल है ।
जिसमें दोनों टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक एवं सहयोगी स्टाफ भी मौजूद है
इन चारों हाथियों को सुरक्षा और सहयोग वन विभाग और पुलिस द्वारा दिया जा रहा है ।
बताया गया है कि इन हाथियों के साथ महावत कर्नाटक से ही आऐ है जो यहां के महावतो को इनकी व्यवहार के बारे में जानकारी देंगे बाद में यहां के महावत इन हाथियों को प्रशिक्षित कर वन्य प्राणी संरक्षण का काम लेंगे ।