आदिवासी पर पेशाब करने वाले विधायक प्रतिनिधि के घर पर बुलडोजर चलाएं मुख्यमंत्री आदिवासियों से माफी मांगे गृहमंत्री
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा
आदिवासी पर पेशाब करने वाले विधायक प्रतिनिधि के घर पर बुलडोजर चलवाऐ मुख्यमंत्री गृहमंत्री मांगे माफी
ब्लॉक स्तर पर पुतला जलाने के दिए निर्देश
सोहागपुर ।
सीधी जिले में एक भारतीय जनता पार्टी के विधायक के प्रतिनिधि प्रर्वेश शुक्ला के द्वारा एक गरीब आदिवासी के ऊपर पेशाब करने जैसा अमानवीय कृत्य किया गया ये समूचे आदिवासी समाज का अपमान है,।
इस बहुचर्चित घटना पर उक्ताशय की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नर्मदा पुरम जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने कल समूचे के जिले में ब्लाक स्तर पर इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला जलाने का निर्देश कांग्रेस पदाधिकारियों को दिये है ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने वायरल वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हुए कहा कि
प्रवेश शुक्ला पर एन एस ए लगाना काफ़ी नहीं है उसके मकान पर बुलडोज़र चलवाया जाये और आप व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सार्वजनिक रूप से आदिवासी समाज से माफ़ी मांगे ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी संभावित प्रत्याशियों और कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की है l