आज हमारे नर्मदा पुरम के प्रथम सांसद सैयद अहमद मूसा की पुण्यतिथि है
आज होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के प्रथम सांसद
स्वतंत्रता सेनानी सैयद अहमद मूसा की पुण्यतिथि है । 🌹🌹🙏🙏
दो फरवरी सत्यासी उन्होंने देह त्यागी
4 फरवरी सत्यासी को उन्हें सुपर्देखाक किया गया ।
मूसा साहब के भतीजे सैयद इलियास बताते हैं कि चाचा के पिता खान साहब सैयद ईशाक
जबलपुर के शहर कोतवाल हुआ करते थे और उन्हें खान साहब की उपाधि भी प्राप्त थी
इसके बावजूद सैयद अहमद मूसा साहब ने अपने पिता की भी खिलाफत करते हुए खिलाफत आंदोलन में शिरकत की और जंगे आजादी में कई बार जेल गए ।
सन 52 में उन्होंने पहला चुनाव लड़ा और संप्रदायिक कट्टरता के उस दौर में चुनाव जीतकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बन कर उभरे ।
नेहरू जी शास्त्री जी इंदिरा जी सभी की उन्हें नज़दीकियां और विश्वसनीयता हासिल हुई
यह सभी उनका न सिर्फ सम्मान करते थे बल्कि समय-समय पर इनसे राय मशवरा भी लिया करते थे ।
क्षेत्र में कृषि के विकास के साथ-साथ सुरक्षित वन्य प्राणी जीवन और पारिस्थिति भी उनकी समग्र चिंताओं का सबब हुआ करती थी ।
सैयद इलियास बताते हैं कि सन 66 में राज्यसभा सदस्य रहते हुए मध्यप्रदेश वन्य प्राणी संरक्षण मंडल के सदस्य होने के नाते उनके द्वारा प्रेषित प्रस्ताव आज नेशनल पार्क और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रूप में हमारे सामने है ।