अरविंद अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुऐ समाजसेवी महाविद्यालय में हुआ स्वर्गीय डॉ अरविंद सिंह चौहान स्मृति आयोजन
सोहागपुर।
सोहागपुर शिक्षा समिति , शासी निकाय एवं महाविद्यालय परिवार के द्वारा शिक्षाविद एवं साहित्यकार स्व. डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में सफलता के नए सोपान स्थापित कर क्षेत्र को गौरवान्वित कराने में महती भूमिका निभाने वाली शख्सियतों का सम्मान डॉ अरविंद सिंह चौहान स्मृति अलंकरण प्रदान कर किया गया। आयोजन समिति के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 13 हस्तियों को डॉक्टर चौहान स्मृति अलंकरण प्रदान करने हेतु चयनित किया गया था। जिन्हें गरिमामयी मंच से सम्मानीय अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। तपस्वी मां जागेश्वरी बाई राम की 19वीं पुण्य स्मृति में आयोजित श्री राम कथा कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल सिंह सम्मिलित नहीं हो सके।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एनके नीखरा ने बताया कि डॉ. अरविंद सिंह चौहान की जयंती पर इस वर्ष समाजसेवा, रोजगार उपलब्धता, मानव सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, मानव श्रमसेवा, धर्मध्वजा वाहक इत्यादि क्षेत्रों में महती भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है। इस दौरान अतिथि रूप में आध्यात्मिक संत एवं सोहागपुर शिक्षा समिति अध्यक्ष पं. मनमोहन मुदगल, शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल, समाजसेवी रमेशचंद खंडेलवाल, पूर्व हाकी खिलाड़ी जयराम रघुवंशी, सोहागपुर शिक्षा समिति सचिव हमीर सिंह चंदेल, पूर्व नपाध्यक्ष संतोष मालवीय, नपाध्यक्ष लता पटेल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनके नीखरा, एसडीएम अखिल राठौर आदि मंचासीन रहे।
सम्मान समारोह के बाद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आयोजन का संचालन सहायक प्राध्यापक राजेश शुक्ला एवं सहायक प्राध्यापक पूजा पटेल ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज की ओर से अधिवक्ता शेरखान, भानु तिवारी, जेपी माहेश्वरी, अभिलाष चंदेल, पं. इंद्रकुमार दीवान, डॉ. राधेश्याम रघुवंशी, डॉ. विजय कुशवाहा, अभिषेक चौहान आदि ने सहयोग किया।
इन्होंने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति— कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में स्वागत गीत की प्रस्तुति एकता कुशवाहा , जया चौरसिया , शिवानी कहार , चांदसी साहू एवं पूजा सैनीके द्वारा दी गई। महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत भाषण शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल एवं प्राचार्य डॉ एन के नीखरा के द्वारा दिया गया। आगंतुक अतिथियों को मंच पर पहुंचाने , उन्हें तिलक एवं बैच लगाकर स्वागत करने का कार्य डॉ राधेश्याम रघुवंशी अभिषेक सिंह चौहान के द्वारा किया गया। डॉ चौहान के जन्म दिवस पर विशेष रूप से आयोजित किए गए महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रा मुस्कान मेहरा , आरती कुशवाहा , कांति केवट एवं कविता अहिरवार के द्वारा प्रथम प्रस्तुति के रूप में बता मेरे यार सुदामा की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार से सखी सावन की छाई बदरिया गीत का गायन शिवानी मेहरा रागिनी कनोजिया दामिनी मौर्य एवं तनुजा सराठे के द्वारा दी गई। शिवानी मेहरा ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। मेरे भारत की बेटी गीत पर संजना , हल्की , संगीता , वर्षा एवं साक्षी अहिरवार के द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अफशा खान एवं शीतल कुशवाहा के द्वारा ए वतन गीत का गायन किया गया। छम छम ताका पर रीना नर्रे , सीमा नर्रे ने नृत्य की प्रस्तुति दी। तेरी मिट्टी में मिल जावा गाने पर प्रियंका साहू , गंगा कुशवाहा , वंदना अहिरवार एवं पूनम ठाकुर ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। यह देश है वीर जवानों का भांगड़ा नृत्य पर साक्षी रघुवंशी एवं अन्य छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। मां भवानी गाने पर रूपा कहार साक्षी रघुवंशी समीक्षा रघुवंशी सीमा अहिरवार एवं राखी पुरबिया ने मनमोहक प्रस्तुति दी। ओ देश मेरे गीत का गायन देवेंद्र खेमरे के द्वारा किया गया। जिसकी मुक्त कंठ से सभी ने सराहना की। आदिवासी नृत्य आजा डोंगरी मारे पर प्रतीक्षा कुशवाहा रीना नर्रे , मानसी मेहरा , शिवानी कहार सीमा नर्रे एवं शीतल के द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई। छात्रा वंदना अहिरवार ने एकल गीत की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार से छात्रा आफरीन के द्वारा रंगीला मारो ढोलना पर एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई वो कृष्णा है गाने पर शिवानी पाल पूर्वी मंडल एवं अन्य छात्राओं के द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान–मंचासीन अतिथियों के द्वारा वाणिज्य संकाय स्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के रूप कुमारी सची पुरोहित , विज्ञान संकाय स्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के रूप में कुमारी स्नेहा पटेल , कला संकाय स्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आयुष स्वामी को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय परिवार की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सैयद हामिद अली ने बताया कि एनएसएस में बी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों शुभम सिंह दर्शन डोंगरे पुष्पेंद्र सिंह राजपूत एवं आर्यन ठाकुर का सम्मान महाविद्यालय के द्वारा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में किया गया इस दौरान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई।
इनकी रही परिकल्पना— यूं तो प्रतिवर्ष महाविद्यालय परिवार एवं शिक्षा समिति के द्वारा डॉ चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। विगत वर्षों तक साहित्यिक विद्या से जुड़े होने के चलते एक साहित्यकार का सम्मान कार्यक्रम भी
किया जाता रहा. लेकिन इस बार शिक्षा समिति के पूर्व सचिव नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता अभिलाष सिंह चंदेल ने विभिन्न क्षेत्रों में डॉ चौहान अलंकरण प्रदान करने के नवाचार को धरातल पर उतारा उन्होंने अपनी पूरी थीम से महा विद्यालय परिवार एवं समिति के पदाधिकारियों को अवगत कराया। सभी की सहमति एवं स्वीकृति के उपरांत सम्मान कार्यक्रम की आधारशिला रखी उन्होंने क्षेत्र की चुनिंदा हस्तियों को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टर चौहान अलंकरण प्रदान करने के लिए सम्मान कार्यक्रम की नींव स्थापित की आपने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 14 वर्ष उपरांत इस परिसर में युवा उत्सव आयोजित हुआ है अब यह निरंतर जारी रहेगा इस कार्यक्रम से क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अवसर तो मिलेगा ही साथ ही महाविद्यालय परिवार में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मंच से मिलेगा यह विद्यार्थी मध्य प्रदेश में नए मानदंड स्थापित करेंगे जिससे महाविद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन हो सकेगा और हम इसी प्रकार से प्रतिवर्ष डॉ चौहान के जन्मदिवस को उत्सव के रूप में मनाएंगे।
इनका हुआ सम्मान–
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रसिद्ध राजेंद्र सिंह ठाकुर जिला ब्यूरो दैनिक जागरण को पत्रकारिता सम्मान , अपने 23 वर्षीय बेटे अनमोल के अंगदान करने का साहसिक एवं अनुकरणीय निर्णय लेने वाली दंपत्ति अभिषेक जैन – श्रीमती देशना जैन को मानव सेवा अलंकरण , वरिष्ठ साहित्यकार एवं
सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य यशवंत सिंह ठाकुर को
साहित्य रत्न अलंकरण , सनातन धर्म ध्वजा वाहक आध्यात्मिक संत पंडित मनमोहन प्रसाद मुद्गल को
धार्मिक आध्यात्मिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धि अलंकरण , वरिष्ठ समाजसेवी एवं क्षेत्र में भामाशाह के रूप में चर्चित कन्नू लाल अग्रवाल को समाज सेवा अलंकरण , चिकित्सा के क्षेत्र में विगत कई दशकों से क्षेत्र की सेवा कर रहे नारायण दास छाबड़िया को
चिकित्सा क्षेत्र में धनवंतरी अलंकरण , वरिष्ठ समाजसेवी बाल पुरी गोस्वामी को
सार्वजनिक क्षेत्र में जागरूकता अलंकरण , विश्व प्रसिद्ध स्थल मढई को अपनी कलम से स्थापित कराने एवं पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार नीलम तिवारी को
सैयद अय्यूब पत्रकारिता अलंकरण , क्षेत्र में तेल फैक्ट्री संचालित कर कई लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाले चंद्रकांत छाबड़िया को
रोजगार उन्मुख उद्योग अलंकरण , जायसवाल पेट्रोल पंप संचालक सेवाभावी प्रशांत जायसवाल को सेवा क्षेत्र में श्रमवीर अलंकरण , गजानन शिक्षा समिति कॉलेज के प्रमुख मोहन यादव एवं विवेकानंद एकेडमी के संचालक अनिल गहरैया को
स्वाध्यायी शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान अलंकरण प्रदान किया गया।
On Wed, 21 Dec 2022, 5:56 pm Neelam tiwari, <tneelam28@gmail.com> wrote:
अरविंद अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए समाजसेवी
कालेज में हुआ स्व. डॉ. अरविंद सिंह चौहान की स्मृति में आयोजन।
सोहागपुर।
सोहागपुर शिक्षा समिति , शासी निकाय एवं महाविद्यालय परिवार के द्वारा शिक्षाविद एवं साहित्यकार स्व. डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में सफलता के नए सोपान स्थापित कर क्षेत्र को गौरवान्वित कराने में महती भूमिका निभाने वाली शख्सियतों का सम्मान डॉ अरविंद सिंह चौहान स्मृति अलंकरण प्रदान कर किया गया। आयोजन समिति के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 13 हस्तियों को डॉक्टर चौहान स्मृति अलंकरण प्रदान करने हेतु चयनित किया गया था। जिन्हें गरिमामयी मंच से सम्मानीय अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। तपस्वी मां जागेश्वरी बाई राम की 19वीं पुण्य स्मृति में आयोजित श्री राम कथा कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल सिंह सम्मिलित नहीं हो सके।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एनके नीखरा ने बताया कि डॉ. अरविंद सिंह चौहान की जयंती पर इस वर्ष समाजसेवा, रोजगार उपलब्धता, मानव सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, मानव श्रमसेवा, धर्मध्वजा वाहक इत्यादि क्षेत्रों में महती भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है। इस दौरान अतिथि रूप में आध्यात्मिक संत एवं सोहागपुर शिक्षा समिति अध्यक्ष पं. मनमोहन मुदगल, शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल, समाजसेवी रमेशचंद खंडेलवाल, पूर्व हाकी खिलाड़ी जयराम रघुवंशी, सोहागपुर शिक्षा समिति सचिव हमीर सिंह चंदेल, पूर्व नपाध्यक्ष संतोष मालवीय, नपाध्यक्ष लता पटेल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनके नीखरा, एसडीएम अखिल राठौर आदि मंचासीन रहे। सम्मान समारोह के बाद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आयोजन का संचालन सहायक प्राध्यापक राजेश शुक्ला एवं सहायक प्राध्यापक पूजा पटेल ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज की ओर से अधिवक्ता शेरखान, भानु तिवारी, जेपी माहेश्वरी, अभिलाष चंदेल, पं. इंद्रकुमार दीवान, डॉ. राधेश्याम रघुवंशी, डॉ. विजय कुशवाहा, अभिषेक चौहान आदि ने सहयोग किया।
इन्होंने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति— कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में स्वागत गीत की प्रस्तुति एकता कुशवाहा , जया चौरसिया , शिवानी कहार , चांदसी साहू एवं पूजा सैनीके द्वारा दी गई। महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत भाषण शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल एवं प्राचार्य डॉ एन के नीखरा के द्वारा दिया गया। आगंतुक अतिथियों को मंच पर पहुंचाने , उन्हें तिलक एवं बैच लगाकर स्वागत करने का कार्य डॉ राधेश्याम रघुवंशी अभिषेक सिंह चौहान के द्वारा किया गया। डॉ चौहान के जन्म दिवस पर विशेष रूप से आयोजित किए गए महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रा मुस्कान मेहरा , आरती कुशवाहा , कांति केवट एवं कविता अहिरवार के द्वारा प्रथम प्रस्तुति के रूप में बता मेरे यार सुदामा की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार से सखी सावन की छाई बदरिया गीत का गायन शिवानी मेहरा रागिनी कनोजिया दामिनी मौर्य एवं तनुजा सराठे के द्वारा दी गई। शिवानी मेहरा ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। मेरे भारत की बेटी गीत पर संजना , हल्की , संगीता , वर्षा एवं साक्षी अहिरवार के द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अफशा खान एवं शीतल कुशवाहा के द्वारा ए वतन गीत का गायन किया गया। छम छम ताका पर रीना नर्रे , सीमा नर्रे ने नृत्य की प्रस्तुति दी। तेरी मिट्टी में मिल जावा गाने पर प्रियंका साहू , गंगा कुशवाहा , वंदना अहिरवार एवं पूनम ठाकुर ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। यह देश है वीर जवानों का भांगड़ा नृत्य पर साक्षी रघुवंशी एवं अन्य छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। मां भवानी गाने पर रूपा कहार साक्षी रघुवंशी समीक्षा रघुवंशी सीमा अहिरवार एवं राखी पुरबिया ने मनमोहक प्रस्तुति दी। ओ देश मेरे गीत का गायन देवेंद्र खेमरे के द्वारा किया गया। जिसकी मुक्त कंठ से सभी ने सराहना की। आदिवासी नृत्य आजा डोंगरी मारे पर प्रतीक्षा कुशवाहा रीना नर्रे , मानसी मेहरा , शिवानी कहार सीमा नर्रे एवं शीतल के द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई। छात्रा वंदना अहिरवार ने एकल गीत की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार से छात्रा आफरीन के द्वारा रंगीला मारो ढोलना पर एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई वो कृष्णा है गाने पर शिवानी पाल पूर्वी मंडल एवं अन्य छात्राओं के द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान–मंचासीन अतिथियों के द्वारा वाणिज्य संकाय स्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के रूप कुमारी सची पुरोहित , विज्ञान संकाय स्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के रूप में कुमारी स्नेहा पटेल , कला संकाय स्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आयुष स्वामी को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय परिवार की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सैयद हामिद अली ने बताया कि एनएसएस में बी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों शुभम सिंह दर्शन डोंगरे पुष्पेंद्र सिंह राजपूत एवं आर्यन ठाकुर का सम्मान महाविद्यालय के द्वारा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में किया गया इस दौरान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई।
इनकी रही परिकल्पना— यूं तो प्रतिवर्ष महाविद्यालय परिवार एवं शिक्षा समिति के द्वारा डॉ चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। विगत वर्षों तक साहित्यिक विद्या से जुड़े होने के चलते एक साहित्यकार का सम्मान कार्यक्रम भी
किया जाता रहा. लेकिन इस बार शिक्षा समिति के पूर्व सचिव नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता अभिलाष सिंह चंदेल ने विभिन्न क्षेत्रों में डॉ चौहान अलंकरण प्रदान करने के नवाचार को धरातल पर उतारा उन्होंने अपनी पूरी थीम से महा विद्यालय परिवार एवं समिति के पदाधिकारियों को अवगत कराया। सभी की सहमति एवं स्वीकृति के उपरांत सम्मान कार्यक्रम की आधारशिला रखी उन्होंने क्षेत्र की चुनिंदा हस्तियों को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टर चौहान अलंकरण प्रदान करने के लिए सम्मान कार्यक्रम की नींव स्थापित की आपने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 14 वर्ष उपरांत इस परिसर में युवा उत्सव आयोजित हुआ है अब यह निरंतर जारी रहेगा इस कार्यक्रम से क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अवसर तो मिलेगा ही साथ ही महाविद्यालय परिवार में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मंच से मिलेगा यह विद्यार्थी मध्य प्रदेश में नए मानदंड स्थापित करेंगे जिससे महाविद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन हो सकेगा और हम इसी प्रकार से प्रतिवर्ष डॉ चौहान के जन्मदिवस को उत्सव के रूप में मनाएंगे।
इनका हुआ सम्मान–
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रसिद्ध राजेंद्र सिंह ठाकुर जिला ब्यूरो दैनिक जागरण को पत्रकारिता सम्मान , अपने 23 वर्षीय बेटे अनमोल के अंगदान करने का साहसिक एवं अनुकरणीय निर्णय लेने वाली दंपत्ति अभिषेक जैन – श्रीमती देशना जैन को मानव सेवा अलंकरण , वरिष्ठ साहित्यकार एवं
सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य यशवंत सिंह ठाकुर को
साहित्य रत्न अलंकरण , सनातन धर्म ध्वजा वाहक आध्यात्मिक संत पंडित मनमोहन प्रसाद मुद्गल को
धार्मिक आध्यात्मिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धि अलंकरण , वरिष्ठ समाजसेवी एवं क्षेत्र में भामाशाह के रूप में चर्चित कन्नू लाल अग्रवाल को समाज सेवा अलंकरण , चिकित्सा के क्षेत्र में विगत कई दशकों से क्षेत्र की सेवा कर रहे नारायण दास छाबड़िया को
चिकित्सा क्षेत्र में धनवंतरी अलंकरण , वरिष्ठ समाजसेवी बाल पुरी गोस्वामी को
सार्वजनिक क्षेत्र में जागरूकता अलंकरण , विश्व प्रसिद्ध स्थल मढई को अपनी कलम से स्थापित कराने एवं पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार नीलम तिवारी को
सैयद अय्यूब पत्रकारिता अलंकरण , क्षेत्र में तेल फैक्ट्री संचालित कर कई लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाले चंद्रकांत छाबड़िया को
रोजगार उन्मुख उद्योग अलंकरण , जायसवाल पेट्रोल पंप संचालक सेवाभावी प्रशांत जायसवाल को सेवा क्षेत्र में श्रमवीर अलंकरण , गजानन शिक्षा समिति कॉलेज के प्रमुख मोहन यादव एवं विवेकानंद एकेडमी के संचालक अनिल गहरैया को
स्वाध्यायी शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान अलंकरण प्रदान किया गया।
On Wed, 21 Dec 2022, 5:56 pm Neelam tiwari, <tneelam28@gmail.com> wrote:
अरविंद अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए समाजसेवी
कालेज में हुआ स्व. डॉ. अरविंद सिंह चौहान की स्मृति में आयोजन।
सोहागपुर।
सोहागपुर शिक्षा समिति , शासी निकाय एवं महाविद्यालय परिवार के द्वारा शिक्षाविद एवं साहित्यकार स्व. डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में सफलता के नए सोपान स्थापित कर क्षेत्र को गौरवान्वित कराने में महती भूमिका निभाने वाली शख्सियतों का सम्मान डॉ अरविंद सिंह चौहान स्मृति अलंकरण प्रदान कर किया गया। आयोजन समिति के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 13 हस्तियों को डॉक्टर चौहान स्मृति अलंकरण प्रदान करने हेतु चयनित किया गया था। जिन्हें गरिमामयी मंच से सम्मानीय अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। तपस्वी मां जागेश्वरी बाई राम की 19वीं पुण्य स्मृति में आयोजित श्री राम कथा कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल सिंह स