प्रभु श्रीराम की धूमधाम से निकाली बारात, भक्तों ने की पांव पखराई कैकेई दशरथ संवाद के पश्चात हुआ राम वन गमन
सोहागपुर. श्री रामनाट्य समिति की ओर से मंगलवार को रामलीला में प्रभु श्री राम-जानकी विवाह प्रसंग का मंचन किया गया। इसके पहले श्रीराम की भव्य बारात शहर में निकाली गई। समिति अध्यक्ष अनिल जैन व अखिलेश मालवीय ने बताया कि हरिशंकर सराठे के निवास से बारात निकाली। मार्ग में भक्तों ने रथ पर सवार…