शिशु मंदिर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाड़ी 26से 29 सितंबर तक खंडवा में होने वाले प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगे
सोहागपुर — स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में निधी रघुवंशी (किशोर वर्ग) ने प्रान्त स्तरीय खेलकूद (एथलेटिक्स)समारोह —भाला फेंक में –प्रथम स्थान तथा शौर्य दीक्षित (किशोर वर्ग) ने 100 एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान लंबी कूद में द्वितीय स्थान तथा 4/100 रिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके…