45 मिनट तक दिखा बाघ शो आराम फरमाते रहे वनराज
अंगड़ाइयां लेते देखे गए वनराज
पूरे 45 मिनट का रहा बाघ शो
सोहागपुर । सोहागपुर के बफर जोन में इन दिनों वनराज की हलचल कुछ ज्यादा दिखलाई पड़ रही है विगत दिवस सोहागपुर निवासी विक्रम परते का वन भ्रमण पर जाना हुआ जहां पर जंगल में एक जगह ने वनराज अंगड़ाइयां लेते नजर आए कभी दाएं कभी बाएं कभी बैठ जाएं कभी उठ जाएं उनकी यह गतिविधि लगभग पौन घंटे चलती रही
45 मिनट के इस शो को उनके अलावा और भी कई लोगों ने देखा ।
इस सिलसिले में बुजुर्ग पर्यावरणविद वन्य प्राणी प्रेमी सैयद इलियास साहब ने पूछने पर बताया कि शेर
ने जरूर कोई शिकार किया होगा जिसके भक्षण के पश्चात ऐसी स्थिति में देखा गया ।
वन परीक्षेत्र अधिकारी विजय बारस्कर ने बताया कि बफर जोन में काफी समय से बाग बाघिन आदि की चहल कदमी नजर आ रही है