सोहागपुर में ईद परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनी हिंदू मुस्लिम भइयों ने गले लगा कर बधाइयां दी एकता की मिसाल है यहां पर हिंदू मुस्लिम भाईचारा

सोहागपुर। रविवार की शाम जैसे ही आसमान में चांद नजर आया, ईद का ऐलान हो गया। सोमवार की सुबह पूरे जोश और अकीदत के साथ मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की। बड़ी तादाद में लोग ईदगाह और औलिया जामा मस्जिद पहुंचे, जहां उन्होंने सजदा करके रब की बारगाह में सिर झुकाया और गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में हाजी मौलाना जब्बार कासमी साहब ने और औलिया जामा मस्जिद में कारी मोहम्मद मगरूब साहब ने नमाज अदा कराई।

नमाज से पहले अपने बयान में दोनों मौलानाओं ने हिंदुस्तान की खूबसूरती और सोहागपुर की गंगा-जमुनी तहजीब की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां की फिजा में हमेशा भाईचारा रहा है और इंशाअल्लाह हमेशा बना रहेगा। सोहागपुर की तहजीब एक मिसाल है, जहां हर मजहब और हर फिरके के लोग मोहब्बत और आपसी इत्तेहाद से रहते हैं। नमाज के बाद मौलानाओं ने मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी और हिंदुस्तान की तरक्की के लिए दुआएं कीं। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था भी काबिल-ए-तारीफ रही।

जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लोगों को ईद की दिली मुबारकबाद दी। भाजपा वार्ड पार्षद रवि उईके, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मालवीय, अभिलाष सिंह चंदेल, गजेंद्र चौधरी, नीरज चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में एस.डी.एम अनिल जैन, तहसीलदार अंजू लोधी, एस.डी.ओ.पी संजू चौहान और थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। ईद के इस मौके पर सोहागपुर की सरज़मीं पर भाईचारे और सौहार्द की जो तस्वीर नजर आई,