|

विधायक विजयपाल सिंह के प्रयासों से झिरमटा की सूखी नदी पर पुल स्वीकृत जनता को मिलेगी राहत

370 लाख से बनेगा झिरमटा मोकलबाड़ी सूखी नदी पर पुल

प्रथम अनुपूरक में राशि स्वीकृत

सोहागपुर
विकासखंड के ग्राम झिरमटा मोकलबाड़ी मार्ग की सूखी नदी पर पुल के निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही थी। विधायक विजयपाल सिंह के प्रयासों से सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ी सौगात मिल गई है ।लोक निर्माण विभाग झिरमटा मोकलबाड़ी सूखी नदी पर 370 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण करेगा। विधायक विजय पाल सिंह ने बताया प्रथम अनुपूरक के रूप में उक्त पुल के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसी के साथ सीहोर, रायसेन ,झाबुआ, बालाघाट मंदसौर ,खंडवा ,राजगढ़ ,भिंड आदि अन्य जिलों के कार्यों की स्वीकृति भी की गई है। विधायक ने बताया नर्मदापुरम जिले में सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत झिरमटा
मोकलबाड़ी मार्ग में आने वाली सूखी नदी पर पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है। बारिश के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती थी। गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक के प्रयासों से छोटे से छोटे गांव के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया जा चुका है। उक्त पुल के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर भाजपा के नप उपाध्यक्ष आकाश पटेल, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंशी, शोभापूर मंडल अध्यक्ष ललित पटेल , जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, राजेश शुक्ला, शरद दुबे सहित ग्रामीणों ने विधायक विजयपाल सिंह का आभार माना है।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *