लोकसभा निर्वाचन के अंतिम चरण में दिया। ई.वी.एम का प्रायोगिक प्रशिक्षण
लोकसभा निर्वाचन का अंतिम प्रशिक्षण शुक्रवार सेशुरू हुआ सोमवार तक जारी रहेगा , मतदान दलों को ई वी एम चलाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया
सोहागपुर । इन दोनों समूचा प्रशासनिक तंत्र लोकसभा चुनाव की तैयारीयों में लगा हुआ है लोकसभा चुनाव की तैयारी के अंतिम चरण में लोकसभा निर्वाचन 2024अंतर्गत मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण शुक्रवार से सेंट पैट्रिक स्कूल में शुरू हुआ जो सोमवार 22 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगा
सोहागपुर एसडीएम बृजेंद्र रावत ने बताया कि प्रशिक्षण में 91 पीठासीन अधिकारी एवं 274 पी वन, पी-टू तथा पी 3 कर्मचारी शामिल हुए।
यह प्रशिक्षण सेंट पैट्रिक स्कूल केसात कक्षों में दिया गया। प्रत्येक कक्ष में 13 ईवीएम मशीन रखी गई थी प्रत्येक दल को ईवीएम मशीन चलाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया
प्रशिक्षण स्थल पर सहायक निर्वाचन अधिकारीएसडीएम बृजेंद्र रावत, तहसीलदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार अंजू राजपूत, नप सीएमओ जीएस राजपूत, बीईओ आरबी चौधरी, बीआरसी राकेश रघुवंशी, मास्टर ट्रेनर बृजेंद्र वर्मा, विपिन गिल्ला, अमिताभ शुक्ला, दिग्विजय खत्री, निर्वाचन शाखा सहायक प्रोग्रामर अमित मिश्रा, संदीप कुशवाहा, अनुज, हिमांशु आदि उपस्थित थे