रेलवे ग्राउंड पर विधायक ट्रॉफी डे, टेनिस बॉल बाल जारी आज सेमी फाइनल
विधायक ट्राफी डे टेनिस बॉल के चौथे दिन दिन खेले गए तीन मैच
नगर के वार्डो की टीमों में सुभाष वार्ड, रामप्रसाद वार्ड,
सोहागपुर।
सोहागपुर में चल रहें विधायक ट्राफी डे टेनिस बाल किर्केट टूर्नामेंट के तीसरे चौथे तीन मैच खेले गए। टूर्नामेंट के चौथे दिन पहला मैच रघुवंशी और सुभाष वार्ड के बीच खेला गया। इस मैच में पहली पारी खेलते हुए सुभाष वार्ड ने 8 ओवर में 132 रन बनाये और रघुवंशीपूरा वार्ड को जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य रखा। अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए रघुवंशी पूरा की टीम 8 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो हुई और इस मैच को सुभाष वार्ड ने 32 रनो से जीत लिया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच रामप्रसाद वार्ड वन विभाग के बीच खेला गया। इस मैच में वन विभाग ने पहली पारी खेलते हुए 10 ओवर में 71रन बनाये और जीत के लिए रामप्रसाद वार्ड को 72रनो का लक्ष्य दिया। अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए रामप्रसाद वार्ड ने 7 ओवर में ही मैच जीत लिया। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला रामप्रसाद वार्ड और सुभाष वार्ड के बीच खेला गया। इस मैच में सुभाष वार्ड ने पहली पारी खेलते हुए 10 ओवर में 60 रन बनाये और जीत के लिए रामप्रसाद वार्ड को 61रनो का लक्ष्य दिया। अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए रामप्रसाद वार्ड ने इस मैच को 5 ओवर में ही जीत लिया।
टूर्नामेंट कमेटी के परिणय मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को इस टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच खेले जायेगे। शनिवार को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेला जायेगा। टूर्नामेंट का सेमीफायनल मुकाबले में पहला मैच शास्त्री वार्ड और किलापुरा वार्ड के बीच खेला जायेगा। वहीँ दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला रामप्रसाद वार्ड और सरदार वार्ड के बीच खेला जायेगा। टूर्नामेंट के आयोजक आशीष विश्वकर्मा और धर्मेन्द्र सराठे ने बताया की टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सोहागपुर विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह, वेयर हॉउस कोरपोरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राघवेंद्र पटैल, मण्डल अध्यक्ष अनिल गेहरैया आदि उपस्थित रहेंगे।
टूर्नामेंट कमेटी की और से मैच का आँखो देखा हाल अंकित श्रोती ने सुनाया। टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंच पर अतिथि के रूप में, धमेन्द्र सराठे, साईंराम, आशीष पुरोहित, अजय बारसिया आदि उपस्थित रहें।