मूंग तुलाई शुरू करने को लेकर भाजपा नेताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
शकुंतला वेयर हाउस में मूंग तुलाई चालू करने भाजपा किसान मोर्चा ने दिया ज्ञापन
सोहागपुर
सौंसारखेड़ा सहकारी समिति रेवामोहारी के शकुंतला वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी कर रही है। विगत 5 दिनों से मूंग की तुलाई बंद थी जिसको लेकर किसान परेशान थे। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने मूंग तूलाई प्रारंभ करने को लेकर नायब तहसीलदार अंजू लोधी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल , मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह रघुवंशी , विजय छाबड़िया ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजपूत , किसान मोर्चा मंत्री प्रदीप पटेल एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।