| | |

मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन के साथ स्वीप आईकॉन सारिका दूरदर्शन के संवाद कार्यक्रम में मतदाताओं से संवाद करते हुए

मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन के साथ सारिका

*******

मध्य प्रदेश में आगामी चार चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की जिज्ञासा एवम प्रश्नों को हल करने डीडी मध्य प्रदेश ने संवाद कार्यक्रम  का आयोजन किया l
इसकी थीम मतदान परिचर्चा थी जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन के साथ स्वीप आइकॉन सारिका घारू ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी और प्रश्नों के उत्तर दिए l

जस्टिस के साथ दूरदर्शन पर संवाद रत सारिका

इसमें पचास से अधिक प्रतिनिधि मतदाताओं के रूप में नवमतदाता, युवा, बुज़ुर्ग,महिला, पुरुष, दिव्यांग श्रेणी के दर्शकों को आमंत्रित किया गया था l
श्री  राजन ने स्वीप विजिल एप,सक्षम एप की जानकारी देते हुए बताया कि इनके माध्यम से मतदान संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है l सारिका घारू ने स्वीप गतिविधि के अंतर्गत स्टार गेसिंग, थ्री डी फिल्म ,कार्टून कैरेक्टर ,पपेट शो ,लोक नृत्य आदि नवाचारों के रोचक प्रयोगों को बताया l
कार्यक्रम के प्रोग्राम प्रोडयूसर कुलदीप नारायण के निर्दशन में एंकर आकाश सेन  थे l
कार्यक्रम में सारिका ने संदेश दिया ये निशान नहीं शान है लोकतन्त्र में हमारा योगदान है।

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाती सारिका

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *